कौन हैं एस कृष्णन, जिनके बैंक ने कैब ड्राइवर के खाते में भेज दिए 9000 करोड़ रुपये, अब MD पद से दिया इस्तीफा

Tamilnad Mercantile Bank: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एस कृष्णन ने बैंक से इस्तीफा देने के बाद सुर्खियों में हैं। दरअसल वह एक जिस तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के एमडी हैं वहां से कैब ड्राइवर के खाते में गलती से 9000 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए।

AM Naik  (1)

Who is S Krishna:कृष्णन ने सितंबर 2022 में पद संभाला था

Tamilnad Mercantile Bank: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एस कृष्णन ने बैंक से इस्तीफा देने के बाद सुर्खियों में हैं। दरअसल वह एक जिस तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के एमडी हैं वहां से कैब ड्राइवर के खाते में गलती से 9000 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए। जिसके बाद कृष्णन ने अपने इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बैंक के निदेशक को सौपा। बैंक के निदेशक मंडल ने 28 सितंबर को एक बैठक के दौरान इसे स्वीकार भी कर लिया। रिजर्व बैंक को भी इस बदलाव के बारे में सूचित कर दिया गया है। कृष्णन ने सितंबर 2022 में यह पद संभाला था और रिजर्व बैंक से अगले निर्देश मिलने तक वह काम करते रहेंगे।

पंजाब एंड सिंध बैंक के रह चुके हैं एमडी

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में शामिल होने से पहले, उन्होंने 4 सितंबर, 2020 से 31 मई, 2022 तक पंजाब एंड सिंध बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में कार्य किया। उनके कार्यकाल के दौरान, बैंक ने डिजिटलीकरण, जोखिम प्रबंधन, व्यवसाय, विकास, और मानव संसाधन सहित विभिन्न पहलुओं में परिवर्तन किया। जिसके परिणामस्वरूप बैंक ने 2021-22 में अपना अब तक का सबसे अधिक लाभ प्राप्त किया।

इंडियन बैंक से शुरू किया करियर

इससे पहले, कृष्णन 1 अप्रैल, 2020 से 3 सितंबर, 2020 तक केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक थे, जिसके बाद वह पंजाब एंड सिंध बैंक में शामिल हो गए। उनका बैंकिंग करियर जनवरी 1983 में इंडियन बैंक में शुरू हुआ, जहां उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं और जोखिम प्रबंधन और सूचना प्रणाली सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल की। वह इंडियन बैंक के बोर्ड के कार्यकारी सचिव भी थे और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (सीएआईआईबी) के प्रमाणित एसोसिएट हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited