कौन हैं S N Subrahmanyan, जो 1.86 लाख करोड़ रुपये की कंपनी L&T ग्रुप के बने चेयरमैन

Who is s N Subrahmanyan: एसएन सुब्रमण्यन (SN Subrahmanyan) लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) हैं।

लार्सन एंड टुब्रो यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है।

Who is s N Subrahmanyan: एसएन सुब्रमण्यन (SN Subrahmanyan) लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) हैं। वह जुलाई 2017 से सीईओ और एमडी के रूप में 1.86 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू देने वाले ग्रुप को लीड कर रहे हैं। वह वर्तमान चेयरमैन एएम नाइक के अपने पद से हटने के बाद एलएंडटी समूह के चेयमैन के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं। लार्सन एंड टुब्रो यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है, जो इंजीनियरिंग, निर्माण, इंस्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में काम करती है।
संबंधित खबरें

प्रोजेक्ट प्लानिंग इंजीनियर के रूप शुरू किया था करियर

संबंधित खबरें
सुब्रमण्यन चेन्नई के रहने वाले हैं। एसएनएस ने 1984 में एलएंडटी के साथ एक प्रोजेक्ट प्लानिंग इंजीनियर के रूप में अपनी करियर की शुरुआत की थी। उनके पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और बिजनेस मैनेजमेंट (एमबीए) में पोस्ट-ग्रेजुएशन है। उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल में एक कार्यकारी प्रबंधन कार्यक्रम में भी किया। उनकी पत्नी का नाम मीना सुब्रमण्यन है। उनके दो बच्चे हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed