Unimech Aerospace Owner: कौन है Unimech Aerospace का मालिक, किसके हाथ में कमान, GMP ने 'काट दिया गर्दा'
Unimech Aerospace IPO Listing: यूनीमेक एयरोस्पेस एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर जैसे उद्योगों के लिए मैन्युफैक्चरिंग में अपनी जगह बना रही है। सटीक इंजीनियरिंग वाले कम्पोनेंट के लिए जानी जाने वाली इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 तक 139.7% का चौंका देने वाला रेवेन्यू CAGR दर्ज किया, जो इसकी विकास क्षमता के बारे में बहुत कुछ बताता है।
यूनीमेक एयरोस्पेस आईपीओ लिस्टिंग
- यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO रहा कमाल
- 665 रु चल रहा GMP
- 31 दिसंबर को लिस्टिंग
Unimech Aerospace IPO Listing: यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का आईपीओ काफी शानदार रहा। इसके आईपीओ को 184.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि शेयरों का अलॉटमेंट हो चुका है। अब 31 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होगी। ग्रे-मार्केट में इसका शेयर 665 रु के प्रीमियम पर चल रहा है, जबकि आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 745-785 रु था, जिसमें से 785 रु का फाइनल प्राइस तय हुआ है। यानी इसकी लिस्टिंग मौजूदा जीएमगी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम या GMP) के आधार पर 1450 रु पर हो सकती है। यहां हम आपको बताएंगे कि यूनीमेक एयरोस्पेस का फाउंडर, मालिक कौन है? इसका आइडिया कैसे आया?
ये भी पढ़ें -
कौन है फाउंडर (Unimech Aerospace Founder)
Anil Kumar Puthan ने यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की। अनिल ही 2014 में शुरू हुई इस कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं।
क्या है यूनीमेक एयरोस्पेस का बिजनेस
यूनीमेक एयरोस्पेस एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर जैसे उद्योगों के लिए मैन्युफैक्चरिंग में अपनी जगह बना रही है। सटीक इंजीनियरिंग वाले कम्पोनेंट के लिए जानी जाने वाली इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 तक 139.7% का चौंका देने वाला रेवेन्यू CAGR दर्ज किया, जो इसकी विकास क्षमता के बारे में बहुत कुछ बताता है।
ये हाई कॉम्प्लेक्स एयरोस्पेस, ऊर्जा, तेल और गैस, परमाणु और सेमीकंडक्टर सब-असेंबली की मैन्यूफैक्चरिंग करती है।
कौन हैं इसके क्लाइंट्स
इसके प्रमुख क्लाइंट्स में टॉप ग्लोबल एयरफ्रेम और एयरो-इंजन OEM और उनके अप्रूव्ड लाइसेंसहोल्डर शामिल हैं। ये ग्लोबल एयरोस्पेस, सेमी-कंडक्टर और ऊर्जा OEM और उनके लाइसेंसधारियों के लिए एयरो टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब-असेंबली और अन्य सटीक इंजीनियर घटकों जैसे महत्वपूर्ण भागों की सप्लाई के लिए ग्लोबल सप्लाई चेन में एक अहम कड़ी है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Anil Ambani: बुरा हाल! अब अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को इन दो बैंको ने दिया फटका, जानें पूरा मामला
Ratan Tata Birthday: रतन टाटा के वो कदम जो इतिहास बन गए! जानिए उनकी प्रेरक कहानी
Bank holiday today: क्या इस शनिवार, 28 दिसंबर को बैंक खुले हैं या बंद?
Gold-Silver Price Today 28 December 2024: सोने-चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
अब गांवों में भी खुलकर खर्च कर रहे लोग, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खपत का फासला घटा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited