दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे हैदराबाद के आखिरी निजाम, 1000 करोड़ के हीरे का ऐसे करते थे इस्तेमाल

Nizam of Hyderabad: निजाम के परिवार ने 18वीं शताब्दी से हैदराबाद पर शासन किया। हैदराबाद के आठवें निजाम मुकर्रम जाह बहादुर (Mukarram Jah Bahadur) की हाल ही में मृत्यु हो गई।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे हैदराबाद के आखिरी निजाम, 1000 करोड़ के हीरे का ऐसे करते थे इस्तेमाल (स्रोत: Wiki Commons)

नई दिल्ली। हैदराबाद के आठवें निजाम (Nizam of Hyderabad) मुकर्रम जाह बहादुर (Mukarram Jah Bahadur) का हाल ही में तुर्की की राजधानी इस्तांबुल (Istanbul) में निधन हो गया। जाह के दादा मीर उस्मान अली खान (Mir Osman Ali Khan) हैदराबाद के सातवें और आखिरी निजाम थे। उन्हें उस समय विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति (Richest Person Of World) माना जाता था। मीर उस्मान अली खान की कुल संपत्ति 236 अरब अमेरिकी डॉलर आंकी गई। साल 1967 में 80 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था।

बड़े रईस थे हैदराबाद के आखिरी निजाम

हैदराबाद के आखिरी निजाम की कहानियां काफी पौराणिक हैं। उस्मान अली के पास रोल्स रॉयस (Rolls Royce) का एक बेड़ा था, जिसमें एक सिल्वर घोस्ट थ्रोन कार (Silver Ghost Throne car) भी शामिल थी, और उन्होंने एक पेपरवेट के रूप में एक जैकब हीरे (Jacob diamond) का इस्तेमाल किया, जिसकी कीमत अब 1,000 करोड़ रुपये मानी जाती है।

End Of Feed