कौन थे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा, यहां जानिए अरबपति बिजनेसमैन की अनसुनी कहानी

Who was Srichand Parmanand Hinduja: हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार को लंदन में निधन हो गया। वे 87 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। श्रीचंद परमानंद हिंदुजा के पिता परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने साल 1914 में हिंदुजा ग्रुप की स्थापना की थी।

परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने साल 1914 में हिंदुजा ग्रुप की स्थापना की थी

मुख्य बातें
  • हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का निधन
  • श्रीचंद के पिता परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने स्थापित की थी कंपनी
  • 109 साल पहले, 1914 में हुई थी हिंदुजा ग्रुप की स्थापना
Who was Srichand Parmanand Hinduja: परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने साल 1914 में हिंदुजा ग्रुप की स्थापना की थी। परमानंद दीपचंद हिंदुजा द्वारा स्थापित किए गए इस पारिवारिक बिजनेस ने जिस स्पीड से अपना वर्चस्व स्थापित किया, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। परमानंद दीपचंद हिंदुजा 4 बेटों के पिता थे। सबसे बड़े बेटे- श्रीचंद परमानंद हिंदुजा, गोपीचंद परमानंद हिंदुजा, प्रकाश परमानंद हिंदुजा और सबसे छोटे अशोक परमानंद हिंदुजा।
संबंधित खबरें

श्रीचंद परमानंद का 87 साल की उम्र में हुआ निधन

संबंधित खबरें
साल 1971 में पिता के देहांत के बाद से सबसे बड़े बेटे श्रीचंद परमानंद हिंदुजा ने अपने पिता के पारिवारिक बिजनेस को न सिर्फ संभाला बल्कि उसे पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ाया। आज उन्हीं श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का निधन हो गया। श्रीचंद परमानंद हिंदुजा 87 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने लंदन में आखिरी सांस ली। ब्रिटिश नागरिकता लेने के बाद श्रीचंद अपने परिवार के साथ लंदन में रह रहे थे और वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली।
संबंधित खबरें
End Of Feed