Reliance Bonus Shares: रिलायंस के FREE बोनस शेयर हासिल करने के लिए क्या करना होगा, ये है नियम

Reliance Bonus Shares: बोनस शेयर हासिल करने के लिए एलिजिबल होने के लिए, निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले रिलायंस के शेयर खरीदने होंगे। भारत के टी+1 (ट्रेड डे + 1 डे) सेटलमेंट साइकिल को देखते हुए, रिकॉर्ड डेट पर खरीदे गए शेयर बोनस इश्यू के लिए पात्र नहीं होंगे।

आरआईएल बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • रिलायंस देगी बोनस शेयर
  • 28 अक्टूबर है रिकॉर्ड डेट
  • घटेगी शेयर की मार्केट वैल्यू

Reliance Bonus Shares: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने 1:1 बोनस शेयर इश्यू के लिए एलिजिबल शेयरहोल्डर्स के नाम फिक्स करने के लिए सोमवार 28 अक्टूबर को बतौर रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। इस फैसले से लगभग 35 लाख शेयरधारकों को फायदा होगा, जिससे रिलायंस के शेयरहोलडर्स के पास मौजूद कंपनी के शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। हालांकि शेयर का मार्केट रेट भी घटकर आधा रह जाएगा।

ये भी पढ़ें -

किसे मिलेंगे रिलायंस के बोनस शेयर

बोनस शेयर हासिल करने के लिए एलिजिबल होने के लिए, निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले रिलायंस के शेयर खरीदने होंगे। भारत के टी+1 (ट्रेड डे + 1 डे) सेटलमेंट साइकिल को देखते हुए, रिकॉर्ड डेट पर खरीदे गए शेयर बोनस इश्यू के लिए पात्र नहीं होंगे।

End Of Feed