Wholesale Inflation: फिर बढ़ी खाद्य महंगाई दर, आसमान छू रही हैं सब्जियों की कीमत

Wholesale Inflation: खाद्य मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 11.53 प्रतिशत हो गई जबकि अगस्त में यह 3.11 प्रतिशत थी। इसकी वजह सब्जियों की मुद्रास्फीति रही जो सितंबर में 48.73 प्रतिशत बढ़ी थी। अगस्त में यह 10.01 प्रतिशत घट गई थी।आलू और प्याज की मुद्रास्फीति सितंबर में क्रमशः 78.13 प्रतिशत और 78.82 प्रतिशत पर उच्च स्तर पर बनी रही।

खाद्य महंगाई दर बढ़ी

Wholesale Inflation:खाद्य वस्तुओं, विशेषकर सब्जियों के महंगे होने से थोक मूल्य मुद्रास्फीति एक बार फिर बढ़ गई है। सितंबर में यह बढ़कर 1.84 प्रतिशत हो गई। जबकि अगस्त में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 1.31 प्रतिशत थी। पिछले साल सितंबर में यह 0.07 प्रतिशत घटी थी। खाद्य महंगाई में हुई बढ़ोतरी की प्रमुख वजह खाद्य मुद्रास्फीति का सितंबर में बढ़कर 11.53 प्रतिशत होना रहा है।

किसके कितने बढ़े दाम

सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 11.53 प्रतिशत हो गई जबकि अगस्त में यह 3.11 प्रतिशत थी। इसकी वजह सब्जियों की मुद्रास्फीति रही जो सितंबर में 48.73 प्रतिशत बढ़ी थी। अगस्त में यह 10.01 प्रतिशत घट गई थी।आलू और प्याज की मुद्रास्फीति सितंबर में क्रमशः 78.13 प्रतिशत और 78.82 प्रतिशत पर उच्च स्तर पर बनी रही।ईंधन और बिजली श्रेणी में सितंबर में 4.05 प्रतिशत की अपस्फीति देखी गई, जबकि अगस्त में 0.67 प्रतिशत की अपस्फीति हुई थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सितंबर, 2024 में मुद्रास्फीति की सकारात्मक दर मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, खाद्य उत्पादों, अन्य विनिर्माण, मोटर वाहनों, ट्रेलरों और अर्ध-ट्रेलरों के निर्माण, मशीनरी और उपकरणों के निर्माण आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण है।

End Of Feed