थोक महंगाई में लगातर तीसरे महीने गिरावट, जून में - 4.2 फीसदी पर आई, 8 साल में सबसे कम

Wholesale Inflation:फूड इंडेक्स में में थोक महंगाई जून में सालाना आधार पर 1.24 फीसदी कम हुई। जबकि एक महीने पहले इसमें 1.59 फीसदी की गिरावट आई थी। खाद्य उत्पादों की कैटेगरी में जून में सब्जियों की महंगाई 21.98 फीसदी कम हुई। हालांकि दालों की महंगाई में 9.21 फीसदी और दूध की महंगाई में 8.59 फीसदी बढ़ी है।

थोक महंगाई पर राहत

Wholesale Inflation:रिटेल महंगाई दर के झटके बाद थोक महंगाई दर पर राहत मिली है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जून के महीने में थोक महंगाई दर में गिरावट आई है। थोक महंगाई दर में लगातार तीसरे महीने तेज गिरावट दर्ज की गई है। जून में यह -4.2 फीसदी पर रही है। जो कि पिछले 8 साल का सबसे निचला स्तर है। इसके पहले मई में यह -3.8 फीसदी पर रही थी। जून के महीने में थोक मुद्रास्फीति की दर में गिरावट आने का मुख्य कारण खनिज तेल, खाद्य उत्पादों, मूल धातुओं, कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस और कपड़ों की कीमतों में आई कमी है।
संबंधित खबरें

खाद्य वस्तुओं की कीमत का हाल

संबंधित खबरें
फूड इंडेक्स में में थोक महंगाई जून में सालाना आधार पर 1.24 फीसदी कम हुई। जबकि एक महीने पहले इसमें 1.59 फीसदी की गिरावट आई थी। खाद्य उत्पादों की कैटेगरी में जून में सब्जियों की महंगाई 21.98 फीसदी कम हुई। हालांकि दालों की महंगाई में 9.21 फीसदी और दूध की महंगाई में 8.59 फीसदी बढ़ी है। ईंधन एवं बिजली क्षेत्र की महंगाई जून में 12.63 फीसदी घटी है। जबकि मई में इसमें 9.17 फीसदी की कमी आई थी। इसी तरह मैन्युफैक्चरिंग उत्पादों की थोक महंगाई में 2.71 फीसदी की गिरावट आई जबकि मई में यह 2.97 फीसदी घटी थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed