Wholesale Inflation: लू के कारण बढ़ेगी थोक महंगाई, जल्दी खराब होने वाली चीजों के बढ़ेंगे दाम !

Wholesale Inflation: थोक खाद्य मुद्रास्फीति मई और जून में लू के कारण चिंता की वजह बनी रहेगी। इक्रा (ICRA) की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने मंगलवार को कहा कि जल्द खराब होने वाली वस्तुओं की कीमतें बढ़ने की आशंका है।

लू के कारण बढ़ेगी महंगाई

मुख्य बातें
  • लू के कारण बढ़ेगी महंगाई
  • मानसून की गतिविधि रहेगी अहम
  • थोक खाद्य मुद्रास्फीति 4 महीने के उच्चतम स्तर पर

Wholesale Inflation: थोक खाद्य मुद्रास्फीति मई और जून में लू के कारण चिंता की वजह बनी रहेगी। इक्रा (ICRA) की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने मंगलवार को कहा कि जल्द खराब होने वाली वस्तुओं की कीमतें बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है कि थोक खाद्य मुद्रास्फीति चार महीने के उच्चतम स्तर पर है। हालांकि, पिछले साल के उच्च आधार का प्रभाव जुलाई और अगस्त में रहेगा, लेकिन बाद के महीनों में मानसून की चाल कीमतों को तय करेगी।
ये भी पढ़ें -

4 महीने के उच्च स्तर पर थोक महंगाई

मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति अप्रैल में चार महीने के उच्चतम स्तर 7.74 प्रतिशत पर थी। अप्रैल, 2024 में खुदरा खाद्य मुद्रास्फीति भी 8.70 प्रतिशत के उच्चस्तर पर रही, जबकि अप्रैल, 2023 में यह 3.84 प्रतिशत थी।
End Of Feed