लगातार सातवें महीने थोक महंगाई दर निगेटिव, लेकिन प्याज-दालों ने बढ़ाई टेंशन
Wholesale Price Index:एक तरफ जहां बिजली-कपड़ा जैसी चीजें सस्ती हुई हैं, वहीं अक्टूबर में प्याज की महंगाई दर सालाना आधार पर 62.60 प्रतिशत के उच्चस्तर पर पहुंच गई। वहीं दालों और धान की महंगाई बढ़कर 19.43 प्रतिशत और 9.39 प्रतिशत पर रही।
महंगाई से राहत
क्यों घटी महंगाई
बार्कलेज के प्रबंध निदेशक एवं ईएम (उभरते बाजार) एशिया अर्थशास्त्र के प्रमुख राहुल बाजोरिया ने कहा कि कुल मिलाकर महंगाई मोटे तौर पर नियंत्रण में बनी हुई है। स्थिर रुपये, प्रबंधन योग्य ऊर्जा लागत और ईंधन कीमतों पर कर नीति से मुद्रास्फीति को स्थिर सीमा में रखने में मदद मिल रही है।अक्टूबर में भी थोक महंगाई का शून्य से नीचे रहने की मुख्य वजह पिछले वर्ष की तुलना में रसायनों और रासायनिक उत्पादों, बिजली, कपड़ा, बुनियादी धातुओं, खाद्य उत्पादों, कागज और कागज उत्पादों आदि की कीमतों में गिरावट होना रहा है।इसी तरह सब्जियों की महंगाई शून्य से 21.04 प्रतिशत नीचे और आलू की महंगाई दर शून्य से नीचे 29.27 प्रतिशत रही।
प्याज-दाल ने टेंशन में डाला
एक तरफ जहां बिजली-कपड़ा जैसी चीजें सस्ती हुई हैं, वहीं अक्टूबर में प्याज की महंगाई दर सालाना आधार पर 62.60 प्रतिशत के उच्चस्तर पर पहुंच गई। वहीं दालों और धान की महंगाई बढ़कर 19.43 प्रतिशत और 9.39 प्रतिशत पर रही। मैन्युफैक्चरिंग उत्पादों की महंगाई अक्टूबर में शून्य से 1.13 प्रतिशत नीचे रही। जबकि सितंबर में यह शून्य से 1.34 प्रतिशत नीचे थी।
रिटेल महंगाई 4 माह के निचले स्तर पर
इसके पहले रिटेल महंगाई दर 4 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। अक्टूबर में सब्जियों समेत अन्य खाने का सामान सस्ता होने से रिटेल महंगाई चार महीने के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके पहले रिटेल महंगाई दर सितंबर में तीन महीने के निचले स्तर 5.02 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। वहीं खाने-पीने के चीजों के दाम में थोड़ी गिरावट देखी गई है। खाद्य वस्तुओं की महंगाई अक्टूबर महीने में मामूली घटकर 6.61 प्रतिशत रही। यह सितंबर में 6.62 प्रतिशत और एक साल पहले सात प्रतिशत थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Gold-Silver Rate Today 26 November 2024: सोना लुढ़का, चांदी भी हुई सस्ती, जानें अपने शहर का ताजा भाव
PAN 2.0 Project: कैबिनेट ने पैन 2.0 परियोजना को मंजूरी दी, QR कोड वाले पैन कार्ड जल्द ही होंगे उपलब्ध
Indian Economy: आजादी के बाद से अबतक 14 ट्रिलियन डॉलर हुए इन्वेस्ट, 8 ट्रिलियन पिछले एक दशक में
Employment News: कर्मचारियों की संख्या बढ़ा सकती हैं कंपनियां, लॉजिस्टिक्स-ई कॉमर्स करेंगे अगुवाई
Gold-Silver Rate Today 25 November 2024: आज कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited