नए कानून में कहां फंस सकते हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, जानें आखिर कब और क्यों लगेगा जुर्माना?

सरकार ने यह नियम भ्रामक विज्ञापनों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए बनाया है। अनुमान है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का बाजार 2025 तक 2,800 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। इस दौरान विज्ञापनों का दौर भी बढ़ेगा और इसमें गड़बड़झाला न हो इसके लिए सरकार अभी से तैयारी में जुटी है।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए बना सख्त कानून (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

अगर आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और अपने वीडियो में किसी कंपनी के प्रोडक्ट का ऐड करते हों तो संभल जाइए, एक चूक आपको लाखों का नुकसान करा सकती है। सरकार ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए एक नया रूल लाया है ताकि भ्रामक विज्ञापन को रोका जा सके।

संबंधित खबरें

क्या है कानून

इस कानून के तहत अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को विज्ञापन के बारे में बताना होगा। वो भी साफ-साफ शब्दों में। वीडियो में भी प्रचार के बारे में बताना होगा। इस कानून के तहत वो सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स का प्रचार कर पाएंगे, जिसका वो इस्तेमाल करते हों। वो प्रोडक्ट को बढ़ा-चढ़ाकर कर बता नहीं सकते हैं।

संबंधित खबरें

कब लगेगा जुर्माना

संबंधित खबरें
End Of Feed