Reliance Power share: अनिल अंबानी की रिलायंस पॉवर पर लगा 5 फीसदी का लोअर सर्किट, जानें क्या है वजह

Reliance Power share hit 5% lower circuit: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर शुक्रवार, 8 नवंबर को बीएसई पर 5% लोअर सर्किट के साथ ₹ 41.47 पर खुले, यह सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) के नोटिस के बाद देखने को मिल। नोटिस में कहा गया है कि रिलायंस पावर और उसकी सहायक कंपनी को अगले तीन वर्षों के लिए एसईसीआई निविदाओं में भाग लेने से रोक दिया गया है।

रिलायंस पावर में फिर शुरू हुआ गिरावट का दौर।

Reliance Power shares hit 5% lower circuit: रिलायंस पावर के शेयरों में शुक्रवार, 8 नवंबर को 5 फीसदी की गिरावट आई और यह 41.47 रुपये पर पहुंच गया। इसके पीछे की वजह कंपनी और इसकी सहायक कंपनी रिलायंस एनयू बीईएसएस को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( एसईसीआई ) की निविदाओं में भाग लेने से तीन साल के लिए बैन करना है।

रिलायंस पावर को पहले खुशखबरी फिर बुरी खबर

एक द‍िन पहले ही खबर आई क‍ि र‍िलायंस पावर की सब्‍स‍िड‍ियरी रोजा पावर कर्ज मुक्‍त हो गई है। जिसकी वजह से गुरूवार को रिलायंस पावर के शेयर में अपर सर्किट लग गया। इसके कुछ ही देर बाद यह भी खबर आ गई क‍ि रिलायंस पावर और रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड को कथित रूप से ‘फर्जी दस्तावेज’ जमा करने के लिए सरकारी सौर कंपनी सेकी की निविदाओं में ह‍िस्‍सा लेने के ल‍िये तीन साल के लिए रोक दिया गया है। इससे पहले भी सेबी ने अन‍िल अंबानी को स‍िक्‍योर‍िटी मार्केट से पांच साल के लि‍ए बैन कर द‍िया था।

Reliance Power shares Price History: रिलायंस पावर शेयर ने एक साल 100 फीसदी का रिटर्न दिया

रिलायंस पावर स्टॉक ने पिछले 5 दिन में 0.56 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 1 महीने में यह 9.57 फीसदी फिसला है। रिलायंस पावर शेयर ने पिछले 6 महीनों में निवेशकों को 61 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस साल से अब तक स्टॉक में 73 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला। वहीं 1 साल में रिलायंस पावर शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है और करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है।

End Of Feed