Bajaj Housing Finance : बजाज हाउसिंग फाइनेंस 7% गिरा, क्या आ गया शेयर खरीदने का सही समय?

Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बिकवाली के कारण शेयर 150 रुपये की लिस्टिंग कीमत से भी फिसल गया। बजाज फाइनेंस हाउसिंग का शेयर 150.60 रुपये पर खुला और लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 140 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस।

Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की हाल ही में दमदार लिस्टिंग तो आपको याद ही होगी। शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। अब बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर भी आज सोमवार को बिकवाली के दबाव में आ गए। शेयर में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बिकवाली के कारण शेयर 150 रुपये की लिस्टिंग कीमत से भी फिसल गया। बजाज फाइनेंस हाउसिंग का शेयर 150.60 रुपये पर खुला और लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 140 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर क्यों फिसल रहे हैं?

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में बिकवाली का दबाव HSBC की ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद देखने को मिल रहा है। HSBC ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर REDUCE रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसने 110 रुपये का प्राइस टारगेट तय किया है।
End Of Feed