Why BluSmart service stopped : क्यों रुकी BluSmart की सर्विस, रिफंड की होड़ के बीच जानें Wallet से कैसे मिलेगा पैसा

how to claim Blu Wallet refund : BluSmart ने Gensol Engineering पर SEBI की कार्रवाई के बीच दिल्ली-NCR, बेंगलुरु और मुंबई में अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं। इसके चलते हज़ारों यूज़र्स के Blu Wallet में फंसे पैसे की चिंता बढ़ गई है। कंपनी ने ऐप में रिफंड प्रक्रिया का विकल्प दिया है, लेकिन भविष्य को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है।

how to claim Blu Wallet refund,Gensol Engineering fraud investigation

इलेक्ट्रिक कैब सेवा देने वाली BluSmart

मुख्य बातें
  • SEBI जांच में Gensol पर ₹262 करोड़ के फंड डायवर्जन का आरोप, BluSmart सेवाएं बंद
  • Blu Wallet से रिफंड पाने के लिए ऐप में Help सेक्शन से करें रिक्वेस्ट
  • BluSmart Uber के फ्लीट पार्टनर मॉडल पर शिफ्ट हो सकता है, कंपनी का भविष्य अधर में

How to Claim Blu Wallet Refund: इलेक्ट्रिक कैब सेवा देने वाली BluSmart, जिसे कभी Uber और Ola को टक्कर देने वाला माना जाता था, ने अचानक दिल्ली-NCR, बेंगलुरु और मुंबई में अपनी बुकिंग सेवाएं रोक दी हैं। यह निर्णय Gensol Engineering में चल रही फंड घोटाले की जांच के बाद लिया गया है, जो BluSmart की फंडिंग करता था।

क्यों रुकी BluSmart की सेवा?

BluSmart की ओर से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, लेकिन खबरों के मुताबिक SEBI की ओर से Gensol Engineering पर लगाए गए आरोपों के बाद यह कार्रवाई हुई है। आरोप है कि EV खरीद के लिए आवंटित ₹262 करोड़ की राशि का दुरुपयोग हुआ। ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, लेकिन उसमें कोई स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा।

Blu Wallet से पैसे वापस कैसे लें?

BluSmart में राइड बुक करने से पहले यूज़र्स को Blu Wallet में पैसे डालने होते थे। अब सेवा रुकने के बाद लोग अपने पैसे वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं।

रिफंड लेने की प्रोसेस

  • अपने स्मार्टफोन में BluSmart ऐप खोलें।
  • ऊपर-बाईं ओर मेन्यू आइकन पर टैप करें और Help सेक्शन में जाएं।
  • Blu Wallet विकल्प को चुनें।
  • नीचे स्क्रॉल करें और ‘Does this resolve your issue?’ के नीचे थंब-डाउन आइकन पर टैप करें।

अब आप BluSmart की सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं और रिफंड के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

कंपनी के अनुसार, राशि 5 से 7 कार्यदिवसों में आपके बैंक अकाउंट या मूल भुगतान माध्यम में लौटाई जाएगी। The Times of India (Tech) के मुताबिक रिफंड की प्रोसेस के अस्थायी रूप से रुकी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited