भारत में हर 9 वें आदमी को कैंसर का रिस्क,इंश्योरेंस प्लान लेने तक वक्त इनका रखें ध्यान

Cancer Risk and Insurance Cover: कैंसर का रिस्क पुरूषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा है। हर 68 पुरूष में से एक को कैंसर होने का रिस्क है, जबकि महिलाओं में हर 29 में से एक को कैंसर का रिस्क है। जहां तक कैंसर के टाइप की बात है तो होंठ, गले, फेफड़े, पेट, स्तन,अंडाशय, कर्विक्स ओटेरी में कैंसर के मामले ज्यादा आते हैं।

कैंसर का भारत में बढ़ा खतरा

Cancer Risk and Insurance Cover: डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के बाद अब भारत में कैंसर की बीमारी आम होती जा रही है। ICMR की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल भारत में करीब 13.9 लाख लोग कैंसर के शिकार हो रहे हैं। अकेले साल 2020 में करीब 8.5 लाख लोग कैंसर का शिकार हो गए। और हर 9 में से एक व्यक्ति को कैंसर का खतरा है। यही नहीं कैंसर का ईलाज भी काफी महंगा है। ऐसे में इंश्योरेंस का विकल्प न केवल ईलाज की चिंता को दूर कर सकता है, बल्कि पीड़ित व्यक्ति के जीवन को बचाने में भी कारगर साबित हो सकता है।

संबंधित खबरें

महिलाओं में ज्यादा खतरा

संबंधित खबरें

आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार कैंसर होने का रिस्क पुरूषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा है। हर 68 पुरूष में से एक को कैंसर होने का रिस्क है, जबकि महिलाओं में हर 29 में से एक कैंसर का रिस्क है। जहां तक कैंसर के टाइप की बात है तो होंठ, गले, फेफड़े, पेट, स्तन,अंडाशय, कर्विक्स ओटेरी में कैंसर के मामले ज्यादा आते हैं। इसे देखते हुए कैंसर का ईलाज आपके हेल्थ इंश्योरेंस में कवर होना बेहद जरूरी है। इसका फायदा यह है कि कैंसर इंश्योरेंस प्लान कैंसर के कई स्टेज को कवर करता है। ऐसे में कोई भी प्लान लेते वक्त इस पहलू का हमेशा ध्यान रखें। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के परिवार में कैंसर की हिस्ट्री है तो उसके लिए कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed