होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Pi Coin Listing: आखिर क्यों Binance ने Pi Coin को नहीं किया लिस्ट? क्या फ्यूचर में बदलेगा रुख? चेक करें लेटेस्ट अपडेट

Pi Coin Listing on Binance: दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने अपने नए "वोट टू लिस्ट" कैम्पेन से Pi Network को बाहर कर दिया है, जो यूजर्स को यह तय करने की सुविधा देता है कि कौन से टोकन को लिस्ट किया जाना चाहिए।

Pi Coin Binance Listing PredictionPi Coin Binance Listing PredictionPi Coin Binance Listing Prediction

बाइनेंस ने क्यों पाई कॉइन को नहीं किया लिस्ट

मुख्य बातें
  • Pi Coin नहीं हुआ लिस्ट
  • बाइनेंस ने नहीं किया इसे लिस्ट
  • फ्यूचर में उम्मीद है बरकरार

Pi Coin Listing on Binance: दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने अपने नए "वोट टू लिस्ट" कैम्पेन से Pi Network को बाहर कर दिया है, जो यूजर्स को यह तय करने की सुविधा देता है कि कौन से टोकन को लिस्ट किया जाना चाहिए। मगर बाइनेंस से Pi Network के Pi Coin को इस कैम्पेन से बाहर क्यों कर दिया? दरअसल BNB स्मार्ट चेन नेटवर्क पर होस्ट किए गए प्रोजेक्ट्स ही बाइनेंस पर लिस्टिंग के योग्य हैं, जिससे Pi Network अपने आप अयोग्य हो जाता है, जो अपने खुद के इंडिपेंडेंट ब्लॉकचेन पर चलता है।

ये भी पढ़ें -

क्या मीमकॉइन का प्रभुत्व है एक और वजह? (Will Pi Coin Ever Be Listed?)

कॉइनगैप डॉट कॉम के अनुसार बाइनेंस ने पहले पाई कॉइन को लिस्ट करने में कम्युनिटी की रुचि का अनुमान लगाया था। मगर अपने कैम्पेन से पाई कॉइन की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आलोचकों ने सिलेक्शन प्रोसेस में मीमकॉइन के प्रभुत्व की ओर इशारा किया है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज