IEC 2024: पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी? बोले पीयूष गोयल- 'सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती'

India Economic Conclave 2024: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जिस तरह से बैंकों में अब फिर से तेजी देखी जा रही है। बुनियादी ढांचे पर खर्च पटरी पर आ गया है, मुझे लगता है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक इकोनॉमी पटरी पर लौट आएगी।

इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के 10वें संस्करण में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

India Economic Conclave 2024: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती, हमारा ध्यान लंबे समय के लक्ष्यों और स्थिर विकास पर है। इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के 10वें संस्करण में उन्होंने स्वीकार किया कि हालांकि, चुनावी प्रक्रिया के दौरान नीतिगत फैसलों और विकास कार्यों की गति धीमी हो जाती है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि तीसरी तिमाही में ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च बढ़ने और बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के चलते भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है।

यहां देखें पूरा वीडियो

पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी?

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जिस तरह से बैंकों में अब फिर से तेजी देखी जा रही है। जिस तरह से बुनियादी ढांचे पर खर्च फिर से पटरी पर आ गया है, मुझे लगता है कि मार्च में साल के अंत तक रिजर्व बैंक का अनुमान है कि यह फिर से पटरी पर आ जाएगा। मैं सभी अनुमानों के अनुसार लगभग 7% की वृद्धि की उम्मीद करता हूं। ऐसी वैश्विक चुनौतियों के बावजूद इस साल भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी। और मैं सभी समीक्षकों को आश्वस्त कर सकता हूं कि भारत लंबे समय तक इसमें बना रहेगा, हम अपनी विकास गाथा को आगे बढ़ाने की ओर अग्रसर हैं।

End Of Feed