OYO: बॉलीवुड की ओयो पर पैनी नजर, IPO आने से पहले ही माधुरी-अमृता-गौरी खान ने लगाए करोड़ों

OYO Investment : ओयो के शेयर में बॉलीवुड हस्तियों का निवेश बढ़ रहा है। माधुरी दीक्षित, गौरी खान और अमृता राव जैसी हस्तियों ने ओयो के शेयर खरीदे। जानें इसके पीछे की वजह और निवेश की जानकारी।

OYO Bollywood Investment

OYO Bollywood Investment : होटल सर्विस देने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओयो (OYO) के शेयर में हाल ही में कई प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों का निवेश देखने को मिला है। बता दें की ओयो अपने आईपीओ को लाने की योजना बना रहा है। इसी के मद्देनजर Oyo में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अमृता राव और फिल्म निर्माता गौरी खान निवेश करने वालों में शामिल हो गए हैं। इन हस्तियों ने ओयो के शेयर खरीदे हैं, जो हाल ही में निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

गौरी खान का निवेश

गौरी खान ने अगस्त 2024 में ओयो के 24 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी के आयोजित सीरीज G फाइनेंस फेज के दौरान थे। इस चरण के तहत ओयो ने निवेशकों से 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई। हालांकि, इस संबंध में खान की टीम द्वारा भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।

End Of Feed