OYO: बॉलीवुड की ओयो पर पैनी नजर, IPO आने से पहले ही माधुरी-अमृता-गौरी खान ने लगाए करोड़ों
OYO Investment : ओयो के शेयर में बॉलीवुड हस्तियों का निवेश बढ़ रहा है। माधुरी दीक्षित, गौरी खान और अमृता राव जैसी हस्तियों ने ओयो के शेयर खरीदे। जानें इसके पीछे की वजह और निवेश की जानकारी।
OYO Bollywood Investment
OYO Bollywood Investment : होटल सर्विस देने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओयो (OYO) के शेयर में हाल ही में कई प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों का निवेश देखने को मिला है। बता दें की ओयो अपने आईपीओ को लाने की योजना बना रहा है। इसी के मद्देनजर Oyo में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अमृता राव और फिल्म निर्माता गौरी खान निवेश करने वालों में शामिल हो गए हैं। इन हस्तियों ने ओयो के शेयर खरीदे हैं, जो हाल ही में निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: iPhone और Android यूजर्स को नए सॉफ्टवेयर अपडेट से हो रही परेशानी! जानें क्या कहती है रिपोर्ट
गौरी खान का निवेश
गौरी खान ने अगस्त 2024 में ओयो के 24 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी के आयोजित सीरीज G फाइनेंस फेज के दौरान थे। इस चरण के तहत ओयो ने निवेशकों से 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई। हालांकि, इस संबंध में खान की टीम द्वारा भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।
माधुरी दीक्षित और उनके परिवार का निवेश
ओयो के निवेशकों में एक और प्रमुख नाम माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने का है। दोनों ने ओयो के 20 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा, डॉ. रितेश मलिक, जो फ्लेक्स स्पेस कंपनी इनोव8 के संस्थापक और प्लाक्षा विश्वविद्यालय के सदस्य हैं, ने भी इन शेयरों में निवेश किया है। कंपनी ने इस निवेश की अज्ञात मूल्यांकन की जानकारी दी है।
अमृता राव और अनमोल सूद का निवेश
अमृता राव और उनके पति अनमोल सूद, जो एक लोकप्रिय रेडियो जॉकी हैं, ने भी ओयो के शेयर खरीदे हैं। इन हस्तियों का निवेश ओयो के सार्वजनिक होने के बाद अच्छा रिटर्न हासिल करने के उद्देश्य से किया जा सकता है।
ओयो का बढ़ता वैल्यूएशन
हाल ही में नुवामा वेल्थ ने अपने निवेशकों और पारिवारिक कार्यालयों के समूह की ओर से द्वितीयक लेनदेन के माध्यम से ओयो के 100 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। इसके बाद ओयो का वैल्यूएबल 4.6 अरब डॉलर हो गया है। हालांकि यह वैल्युएबल कंपनी के टॉप 10 अरब डॉलर से काफी कम है, फिर भी इस निवेश ने ओयो के बाजार में बढ़ोतरी का संकेत दिया है।
इनपुट- भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited