Amara Raja Share Price Target: अमारा राजा को खरीदने की होड़, लेकिन मॉर्गन स्टेनली ने ये क्या कह दिया, आएगी तगड़ी गिरावट!
Amara Raja share price target: मॉर्गन स्टेनली ने अमारा राजा के शेयरों पर अंडरवेट रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी पर गिरावट की राय दी है। उसका कहना है कि उसे भविष्य में स्टॉक बड़ी गिरावट दिख रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में टैक्स के बाद 142 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।
अमारा राजा।
Amara Raja share price target: ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी पर गिरावट की राय दी है। उसका कहना है कि उसे भविष्य में स्टॉक बड़ी गिरावट दिख रही है। इसने कहा कि अमारा राजा अब क्षमता के मामले में एक्साइड इंडस्ट्रीज से बराबरी पर है, लेकिन ग्राहक जीतने और रैंप-अप टाइमलाइन के मामले में पीछे है। ब्रोकरेज ने कहा कि लिथियम बैटरी कारोबार पर वित्तीय रिटर्न अभी भी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि ईवी बैटरी में गिरावट जारी है।
मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि वह इस क्षेत्र में चुनिंदा रूप से ओवरवेट बना हुआ है और वह अब अमारा राजा की तुलना में एक्साइड को प्राथमिकता देता है।
यह भी पढ़ें: जून में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले टॉप 8 म्यूचुअल फंड, जानें मिडकैप-स्मॉलकैप का हिसाब-किताब
Amara Raja Share Price Target 2024: अमारा राजा शेयर प्राइस टारगेट 2024
मॉर्गन स्टेनली ने अमारा राजा के शेयरों पर अंडरवेट रेटिंग बनाए रखी है। इसने 967 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा कीमत 1,667 रुपये से 700 रुपये की गिरावट है। अमारा राजा ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में टैक्स के बाद अपना समेकित लाभ 230 करोड़ रुपये बताया था, जो पिछले साल की समान तिमाही से 62 फीसदी अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में टैक्स के बाद 142 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। चौथी तिमाही में परिचालन से इसका राजस्व बढ़कर 2,908 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,433 करोड़ रुपये था।
Amara Raja Share Price History: अमारा राजा शेयर प्राइस इतिहास
अमारा राजा बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है। 30 जून को बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, बैटरी स्टॉक पिछले एक सप्ताह में 18 फीसदी और एक महीने में 33 फीसदी चढ़ा है। पिछले तीन महीनों में काउंटर ने 118 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल में, स्टॉक में 154 फीसदी की भारी वृद्धि हुई है। पिछले दो हफ्तों में काउंटर ने अपने निवेशकों को 250 फीसदी से अधिक अमीर बना दिया है। अमारा राजा के शेयरों की बीएसई पर 52-सप्ताह की रेंज 1,774.90 रुपये से 599 रुपये के बीच है। कंपनी का मार्केट कैप 30,429.80 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited