Stock Market: जीडीपी में गिरावट के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल क्यों? जानिए वजह
Indian Equity Market: भारतीय शेयर बाजार में दो दिनों में जबरदस्त तेजी देखी है। जीडीपी के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद सेंसेक्स दो दिन में 1100 अंक अधिक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24,500 के करीब बंद हुआ। आइए जानते हैं क्या वजहें है।
सेंसेक्स निफ्टी में तेजी क्यों? (तस्वीर-Canva)
Indian Equity Market: पिछले सप्ताह रिपोर्ट किए गए कमजोर जीडीपी ग्रोथ आंकड़ों से चिंताओं को दूर करते हुए भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी जारी रही। NSE Nifty50 0.85 प्रतिशत बढ़कर 24,481 पहुंच गया, जबकि BSE सेंसेक्स 700 अंक बढ़कर 80,949 पर पहुंच गया। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 1100 अंक या 1.4 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। यह तेजी पिछले शुक्रवार को वित्त वर्ष2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए 5.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की रिपोर्ट के बाद आई। यह बढ़ोतरी सात-तिमाही के निचले स्तर की GDP वृद्धि दर के सामने आने के बाद हुई। बाजार एक्सपर्ट्स का कहा है कि कमजोर आर्थिक आंकड़ों को पहले ही कम कर दिया गया था, पूर्व सुधारों और कॉरपोरेट आय में कमी को देखते हुए बाजार अब इस सप्ताह के अंत में होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे है।
Stock Market: इन सेक्टर्स में ज्यादा दिखी तेजी
सोमवार की बढ़त फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे डिफेंसिव सेक्टर्स के कारण हुई, जबकि मंगलवार की तेजी में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल और तेल एवं गैस शेयरों में मजबूती देखी गई। बैंक निफ्टी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल और निफ्टी ऑयल एवं गैस इंडेक्स में भी करीब 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। मंगलवार को बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज को साइक्लिकल और ब्याज दर सेंसेटिव सेक्टर्स में सबसे आगे देखा गया।
पहले से तय थे GDP के झटके
बाजार एक्सपर्ट का मानना है कि पिछले सप्ताह आई जीडीपी रिपोर्ट निराशाजनक होगी, यह काफी हद तक पहले से अनुमान था क्योंकि पहली तिमाही के कॉर्पोरेट वित्तीय नतीजे निराशाजनक रहे थे।
निफ्टी पर रखनी होगी नजर
बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि निफ्टी पर 24,500 के स्तर पर कड़ी नजर रखें। इस स्तर से ऊपर लगातार बने रहने से यह पुष्टि होगी कि तेजी का रुख फिर से पटरी पर आ गया है और बाजार की गति में उल्लेखनीय सुधार होगा। आरबीआई गवर्नर का आगामी भाषण केंद्रीय बैंक के मध्यावधि नीति रुख, खासकर ब्याज दर प्रक्षेपवक्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकता है।
निवेशकों का रुझान RBI की दरों में बदलाव की ओर
शेयर बाजार में हाल ही में जो तेजी आई है, वह इस सप्ताह के अंत में आरबीआई से नीतिगत स्पष्टता की उम्मीदों के कारण हो सकती है। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली में कमी से कुछ सपोर्ट मिला है, लेकिन व्यापक आर्थिक कारक अभी भी ध्यान में हैं।
निवेशकों के लिए आगे क्या है?
आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के साथ निवेशकों का ध्यान ग्रोथ के लिए ब्याज दर गाइडेंस और इसके इंप्लीकेशन्स पर रहेगा। 24,500 से ऊपर का ब्रेक निफ्टी 50 में निरंतर गति के लिए प्लेटफॉर्म तैयार कर सकता है, जबकि बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं से निकट भविष्य में लाभ जारी रहने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
8th pay commission salary hike: सैलरी मैट्रिक्स के हिसाब से चपरासी से ऑफिसर तक कितना बढ़ सकता है वेतन? कैसे करें कैलकुलेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited