Stock Market: जीडीपी में गिरावट के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल क्यों? जानिए वजह

Indian Equity Market: भारतीय शेयर बाजार में दो दिनों में जबरदस्त तेजी देखी है। जीडीपी के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद सेंसेक्स दो दिन में 1100 अंक अधिक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24,500 के करीब बंद हुआ। आइए जानते हैं क्या वजहें है।

सेंसेक्स निफ्टी में तेजी क्यों? (तस्वीर-Canva)

Indian Equity Market: पिछले सप्ताह रिपोर्ट किए गए कमजोर जीडीपी ग्रोथ आंकड़ों से चिंताओं को दूर करते हुए भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी जारी रही। NSE Nifty50 0.85 प्रतिशत बढ़कर 24,481 पहुंच गया, जबकि BSE सेंसेक्स 700 अंक बढ़कर 80,949 पर पहुंच गया। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 1100 अंक या 1.4 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। यह तेजी पिछले शुक्रवार को वित्त वर्ष2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए 5.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की रिपोर्ट के बाद आई। यह बढ़ोतरी सात-तिमाही के निचले स्तर की GDP वृद्धि दर के सामने आने के बाद हुई। बाजार एक्सपर्ट्स का कहा है कि कमजोर आर्थिक आंकड़ों को पहले ही कम कर दिया गया था, पूर्व सुधारों और कॉरपोरेट आय में कमी को देखते हुए बाजार अब इस सप्ताह के अंत में होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे है।

Stock Market: इन सेक्टर्स में ज्यादा दिखी तेजी

सोमवार की बढ़त फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे डिफेंसिव सेक्टर्स के कारण हुई, जबकि मंगलवार की तेजी में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल और तेल एवं गैस शेयरों में मजबूती देखी गई। बैंक निफ्टी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल और निफ्टी ऑयल एवं गैस इंडेक्स में भी करीब 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। मंगलवार को बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज को साइक्लिकल और ब्याज दर सेंसेटिव सेक्टर्स में सबसे आगे देखा गया।

पहले से तय थे GDP के झटके

बाजार एक्सपर्ट का मानना है कि पिछले सप्ताह आई जीडीपी रिपोर्ट निराशाजनक होगी, यह काफी हद तक पहले से अनुमान था क्योंकि पहली तिमाही के कॉर्पोरेट वित्तीय नतीजे निराशाजनक रहे थे।

End Of Feed