Investment: निवेशकों के लिए चीन से बेहतर भारत क्यों? WTCA चेयरमैन ने बताई वजह
Investment: वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन (WTCA) के चेयरमैन जॉन ई ड्रू ने कहा कि चीन की तुलना में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए अधिक पश्चिमी कंपनियां अंततः भारत में निवेश करेंगी। भारत लोकतंत्रिक देश है। यहां न केवल सस्ते श्रमिक मिलते हैं बल्कि शिक्षित श्रम की भी उपलब्धता है।
निवेशकों को भारत में क्योें निवेश करना चाहिए?
Investment: व्यापार पर काम करने वाली एक बड़ी गैर-लाभकारी संस्था वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन (WTCA) को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भारत चीन की तुलना में तेजी से बढ़ेगा, समय के साथ अधिक वैश्विक निवेश आकर्षित करेगा, इसके चेयरमैन जॉन ई ड्रू ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसलिए मुझे लगता है कि हमारे ब्रांड के चीन की तुलना में तेजी से बढ़ने की बहुत अच्छी संभावना है। ड्रू ने केवल चीन में निवेश से बचने और अन्य देशों में कारोबार में विविधता लाने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अधिक पश्चिमी कंपनियां अंततः भारत में निवेश करेंगी, जिससे देश को पश्चिम की 'चीन प्लस वन' रणनीति से लाभ होगा। मिंट के मुताबिक उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हमें इस पर भी ध्यान देना होगा कि भारत लोकतंत्रिक देश है। यहां न केवल सस्ते श्रमिक मिलते हैं बल्कि शिक्षित श्रम की भी उपलब्धता है।
भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि, कॉमर्शियल बुनियादी ढांचे आकर्षण का केंद्र
ड्रू ने कहा कि भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि, कॉमर्शियल बुनियादी ढांचे की बढ़ती मांग और वैश्विक व्यापार कनेक्टिविटी के साथ मिलकर पिछले दशक के दौरान उनके संगठन को बढ़ने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि WTCA का वर्तमान में भारत में दूसरा सबसे बड़ा सदस्यता समूह है। 40 सदस्यों के साथ भारत के प्रमुख शहरों का प्रतिनिधित्व करता है। WTCA के करीब 100 देशों में 300 सदस्य हैं। वर्तमान में अमेरिका WTC लाइसेंसों की सबसे बड़ी संख्या के साथ अग्रणी है। WTCA के व्यवसाय में वाणिज्यिक संपत्ति डेवलपर्स, आर्थिक विकास एजेंसियों और वैश्विक और स्थानीय स्तर पर जुड़ने के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय व्यवसायों के लिए व्यापार और निवेश के अवसरों को प्रोत्साहित करना शामिल है। भारत में बैंगलोर, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली एनसीआर, गिफ्ट सिटी (गांधीनगर), हैदराबाद, जयपुर, कोच्चि, पुणे और सूरत में WTC ऑफिस हैं और अन्य शहरों में खोलने की योजना है।
भारत के साथ बेहतर लॉन्ग टर्म रिश्ते
ड्रू ने कहा कि भारत जैसे लोकतंत्र के साथ काम करते हुए और लॉन्ग टर्म रिश्तों को देखते हुए मुझे लगता है कि यह दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों से साथ रिश्तों की तुलना में अधिक स्थिर होने जा रहा है। WTCA को और अधिक व्यापार लाने की उम्मीद है और भारत में समृद्धि एक ही समय में हमारे भारतीय सदस्यों के लिए दुनिया भर में एक अधिक मजबूत नेटवर्क विकसित करने में भी मदद करती है। मार्च के दौरान WTCA ने पहली बार बेंगलुरु में अपना ग्लोबल बिजनेस फोरम आयोजित किया, जिसे पहले महासभा कहा जाता था। यह आयोजन निवेश के अवसरों और भारत को वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने पर केंद्रित था।
अगले पांच वर्षों में चीन से अधिक तेजी से विकास करेगा भारत
ड्रू ने कहा कि हम उन अवसरों की पहचान कर रहे हैं जहां बाहरी निवेशक भारत में आ सकते हैं, स्थानीय व्यवसायों और स्थानीय डेवलपर्स के साथ काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में अवसर खुलने के साथ मुझे लगता है कि भारत अगले पांच वर्षों में चीन की तुलना में तेजी से विकास कर सकता है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए ड्रू ने कहा कि ब्याज दरों में कटौती को अगले कैलेंडर वर्ष तक विलंबित किया जा सकता है और इस प्रकार कॉर्पोरेट खर्च और निवेश में सुधार हो सकता है। ड्रू ने कहा कि मुझे लगता है कि जो चीज हमें आगे बढ़ने से रोक रही है। वह उच्च ब्याज दरें है, जो रियल एस्टेट और बिजनेस लोन को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि इसमें नरमी आने लगी है। मुझे लगता है कि निश्चित रूप से अगले साल तक दरें कम हो जाएंगी। मुझे लगता है कि इससे कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited