Hindustan Zinc Share Today: हिन्दुस्तान जिंक शेयर हुआ क्रैश, जानें वेदांता और OFS का इस जोरदार गिरावट के पीछे क्या है कनेक्शन

Hindustan Zinc Share Crash Reason Today: आज से ओएफएस सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 19 अगस्त को बंद होगा। यह OFS 486 रुपये प्रति शेयर के पर मिल रहा है। यह बुधवार को हिंदुस्तान जिंक के बंद हुए शेयर प्राइस से 15 फीसदी की छूट है। वेदांता लिमिटेड हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में ऑफर फॉर सेल के माध्यम (hindustan zinc ofs) से 14 करोड़ शेयर या 3.31 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा।

हिन्दुस्तान जिंक शेयर में गिरावट।

Hindustan Zinc Share Price Today : हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में शुक्रवार, 16 अगस्त को लगभग 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में यह गिरावट ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के प्रमोटर वेदांता हिंदुस्तान जिंक OFS स्कीम में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के 5,14,40,329 इक्विटी शेयर बेच रहे हैं। यह कंपनी की कुल जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 1.22% है। हिंदुस्तान जिंक वेदांता की कंपनी है।

वेदांता लिमिटेड हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से 14 करोड़ शेयर या 3.31 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा। कंपनी के बोर्ड ने मंगलवार, 13 अगस्त को अपनी बैठक में हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दी। शुरुआत में, वेदांता ने कहा था कि वह OFS के माध्यम से हिंदुस्तान जिंक में 11 करोड़ शेयरों के बराबर 2.60 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा। हालांकि, इसे अब मॉडिफाई किया है।

End Of Feed