आखिर PPF क्यों है करोड़पति बनने का सबसे सेफ तरीका, जानें 410 का प्लान

PPF Investment: अगर आप करोड़पति (How to become crorepati) बनने की सोच रहे हैं तो आप PPF यानी पब्लिक प्रोफिडेंट फंड (Public provident fund) में निवेश कर सकते हैं।

PPF Investment:आप इस अकाउंट को 100 रुपए से खुलवा सकते हैं।

PPF Investment: अगर आप करोड़पति (How to become crorepati) बनने की सोच रहे हैं तो आप PPF यानी पब्लिक प्रोफिडेंट फंड (Public provident fund) में निवेश कर सकते हैं। इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। इस सरकारी स्कीम (Government Scheme) में आपको 7.1 फीसदी ब्‍याज का भी फायदा मिलेगा। ये देश की सबसे पॉपुलर स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जिस योजना की सरकार गांरटी लेती है। आइए जानते हैं पीपीएफ योजना की खासियतें।

PPF में कितना करना होगा निवेश

आप इस अकाउंट को 100 रुपए से खुलवा सकते हैं। हर साल कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक इसमें जमा किए जा सकते हैं। अब यदि आप इसमें निवेश के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको हर साल 1.50 लाख रुपये जमा करना होगा तकरीबन एक दिन के 410.95 रुपये के निवेश से आप 25 साल में 7.1 फीसदी की ब्याज के साथ यह 1,03,08,015 रुपये हो जाएगा।

End Of Feed