Paytm के शेयरों में उफान, 13 फीसदी उछला शेयर, देखते-देखते 600 रुपये के हुआ पार

Paytm share price: पेटीएम ) के शेयरों में शुक्रवार के कारोबार में 13 प्रतिशत की तेजी आई और यह 600 रुपये के स्तर को पार कर गया। बीएसई पर शेयर 12.5 फीसदी चढ़कर 623.80 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर तब चर्चा में आया था जब कंपनी को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (पीपीएसएल) में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी मिली थी।

पेटीएम शेयरों में तेजी।

Paytm share price: वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ( पेटीएम ) के शेयरों में शुक्रवार के कारोबार में 13 प्रतिशत की तेजी आई और यह 600 रुपये के स्तर को पार कर गया। बीएसई पर शेयर 12.5 फीसदी चढ़कर 623.80 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिक्री आदेशों के मुकाबले 51,32,143 शेयरों के लिए खरीद आदेश थे। फिनटेक प्रमुख के लिए यह तेजी का दूसरा दिन था।

हाल ही में यह शेयर तब चर्चा में आया था जब कंपनी इसकी सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (पीपीएसएल) में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी मिली थी। पेटीएम ने पेमेंट एग्रीगेटर (पीए) लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन करने की इच्छा भी दिखाई। विश्लेषकों का मानना है कि नियामकीय चिंताओं में कमी पेटीएम के लिए पॉजिटिव है।

पेटीएम के शेयर प्राइस टारगेट

brokerages view

UBS: न्यट्रल | टारगेट प्राइस: 490 रुपये

यूबीएस ने पेटीएम पर 490 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ न्यूट्रल कॉल बनाए रखा है।

End Of Feed