15 अगस्त को कई शहरों में लोग क्यों खरीद रहे थे ढेर सारे Band Aid, वजह जान चौक जाएंगे

Band Aid Sales Just 1.5X on I-Day: Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने ट्वीट कर कहा है कि 15 अगस्त के दिन सामान्य मंगलवार की तुलना में दोपहर 12.15 तक बैंड एड की बिक्री में 1.5 गुना इजाफा हुआ ।

2 गुना बिक्री

Band Aid Sales Just 1.5X on I-Day:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंड एड (Band Aids) की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है। लोगों ने रो के मुकाबले कहीं ज्यादा बैंड एंड की खरीदारी की है। अब सवाल उठता है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग ऐसा क्या कर रहे थे कि उन्हें चोट लग रही थी। तो इसका कुछ हद तक इशारा ऑलनाइन प्लेटफॉर्म Blinkit के सीईओ ने किया है। उनके अनुसार इसकी एक बड़ी वजह पतंग है। जिसे लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उड़ाते हैं।

संबंधित खबरें

पतंग और Band Aids का रिश्ता

संबंधित खबरें

Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने ट्वीट कर कहा है कि 15 अगस्त के दिन सामान्य मंगलवार की तुलना में दोपहर 12.15 तक बैंड एड की बिक्री में 1.5 गुना इजाफा हुआ । उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि आपको मैं यह याद दिलाना चाहता हूं कि आप पतंग उड़ाते समय अपनी उंगलियों को नुकसान नहीं पहुंचाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed