15 अगस्त को कई शहरों में लोग क्यों खरीद रहे थे ढेर सारे Band Aid, वजह जान चौक जाएंगे
Band Aid Sales Just 1.5X on I-Day: Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने ट्वीट कर कहा है कि 15 अगस्त के दिन सामान्य मंगलवार की तुलना में दोपहर 12.15 तक बैंड एड की बिक्री में 1.5 गुना इजाफा हुआ ।
2 गुना बिक्री
Band Aid Sales Just 1.5X on I-Day:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंड एड (Band Aids) की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है। लोगों ने रो के मुकाबले कहीं ज्यादा बैंड एंड की खरीदारी की है। अब सवाल उठता है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग ऐसा क्या कर रहे थे कि उन्हें चोट लग रही थी। तो इसका कुछ हद तक इशारा ऑलनाइन प्लेटफॉर्म Blinkit के सीईओ ने किया है। उनके अनुसार इसकी एक बड़ी वजह पतंग है। जिसे लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उड़ाते हैं।संबंधित खबरें
पतंग और Band Aids का रिश्ता
Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने ट्वीट कर कहा है कि 15 अगस्त के दिन सामान्य मंगलवार की तुलना में दोपहर 12.15 तक बैंड एड की बिक्री में 1.5 गुना इजाफा हुआ । उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि आपको मैं यह याद दिलाना चाहता हूं कि आप पतंग उड़ाते समय अपनी उंगलियों को नुकसान नहीं पहुंचाए। संबंधित खबरें
असल में स्वतंत्रता दिवस पर देश के कई इलाकों में बहुत से लोग पतंग उड़ाते हैं। और शायद बैंड एड की बिक्री बढ़ने की एक प्रमुख वजह पतंग से हाथ कटना भी बो सकता है। जिसका इशारा ढींढसा भी ट्वीट पर कर रहे हैं।संबंधित खबरें
और किन चीजों की हुई बिक्री
असल में ढींढसा के इस भरोसे की एक प्रमुख वजह , 15 अगस्त को पतंग और मांझे की बिक्री में हुआ इजाफा है। उनके अनुसार दिल्ली-एनसीआर में हर पांचवा ऑर्डर पतंग और मांझे का था। इसके अलावा सुबह 11.20 तक तिरंगे की बिक्री भी बहुत तेजी इजाफा हुआ। ढींढसा के अनुसार 2022 में 15 अगस्त को जितने तिरंगे बिके थे, उससे दो गुना तो सुबह 11.20 बजे तक ही बिग गए थे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited