Quant Mutual Fund Issue: SEBI के रडार पर क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड, क्या इससे निवेशकों को डरना चाहिए? जानें हर सवाल का जवाब

Quant Mutual Fund Issue:क्वांट म्यूचुअल फंड में 93,000 करोड़ रुपये के फ्रंट-रनिंग ( front-running) के संदिग्ध मामले को लेकर कंपनी ने स्पष्टीकरण जारी किया है। कंपनी ने निवेशकों को सहयोग और पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया है। ऐसे में हम सेबी की जांच का निवेशकों पर क्या असर पड़ेगा और यह पूरा मामला क्या है उसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

क्वांट म्यूचुअल फंड

मुख्य बातें
  • क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड के पास 80 लाख से अधिक फोलियो
  • सेबी ने क्वांट के मोबाइल फोन, कंप्यूटर और अन्य डिजिटल डिवाइस किए जब्त
  • अन्य फंड में भी मिल चुके हैं ऐसे मामले

Quant Mutual Fund Issue: क्वांट म्यूचुअल फंड में 93,000 करोड़ रुपये के फ्रंट-रनिंग ( front-running) के संदिग्ध मामले में बाजार नियामक सेबी की जांच ने लाखों निवेशकों को अपने निवेश के भविष्य को लेकर चिंतित कर दिया है। क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड के पास 80 लाख से अधिक फोलियो हैं। क्वांट के मुंबई मुख्यालय और संदिग्ध लाभार्थियों के हैदराबाद परिसरों पर छापेमारी करते हुए, सेबी ने मोबाइल फोन, कंप्यूटर और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त कर लिए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि अवैध लाभ कमाने के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनी से गोपनीय जानकारी कौन लीक कर रहा था। बता दें कि पिछले 3 वर्षों और 5 वर्षों में Quant Small Cap Fund Direct Plan Growth का रिटर्न लगभग 35.68% और 45.46% रहा है।

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में क्वांट इकाई के डीलर या ब्रोकिंग फर्म का हाथ होने का संदेह है, जिसके माध्यम से एएमसी ऑर्डर देती है।

What is front-running: फ्रंट-रनिंग क्या है?

फ्रंट-रनिंग तब होती है जब कोई व्यक्ति, आमतौर पर कोई अंदरूनी सूत्र या ब्रोकर, विशेषाधिकार प्राप्त जानकारी के आधार पर पहले से ही कोई सौदा कर लेता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई ब्रोकर जानता है कि कोई बड़ा क्लाइंट किसी कंपनी के बड़ी संख्या में शेयर खरीदने जा रहा है और वह लेन-देन होने से पहले अपने व्यक्तिगत खाते में कुछ शेयर भी खरीद लेता है, तो यह फ्रंट-रनिंग का मामला है। यह तरीका न केवल अनैतिक है बल्कि अवैध भी है और सेबी के नियमों के तहत ये बैन है।

End Of Feed