सेमीकंडक्टर्स पर सुपर प्लान! इन कंपनियों ने चला 'बड़ा दांव', समझें- क्यों जरूरी है यह चिप

Why Semiconductors are important for India: वैसे, दुनिया में ताइवान को सेमीकंडक्टर की दुनिया में सुपरपावर माना जाता है। चीन भी इस दिशा में तेजी से बढ़ा है, जबकि भारत ने भी पिछले कुछ समय में इस पर काफी जोर दिया है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Why Semiconductors are important for India: तकनीक आधारित इस दौर में सेमीकंडक्टर्स बड़े अहम बन गए हैं। यही वजह है कि हिंदुस्तान भी इस दिशा में बड़े आक्रामक और व्यवस्थित तरीके से बढ़ रहा है। शुक्रवार (28 जुलाई 2023) को गुजरात के गांधीनगर में हुए ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ में विभिन्न कंपनियों ने इस बाबत अपने आगे की रणनीति साझा की और बताया कि उनका सुपर प्लान क्या है। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ में दावा किया सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट के पहले चरण में कुल 20 अरब डॉलर के खर्च में पांच अरब डॉलर का निवेश होगा। भारत में उनकी विनिर्मित चिप ढाई साल में मिलने लगेगी।

संबंधित खबरें

उन्होंने आगे बताया, ‘‘वेदांता के पास कैश फ्लो अच्छा है। हम वेदांता में पूंजी आवंटन करेंगे और हमें इक्विटी और कर्ज देने के लिए कई लोग तैयार हैं...पर हम चाहते हैं कि पहले समझौते करें और हमारे पास बेहतर परिवेश हो।’’ वेदांता मौजूदा समय में चिप विनिर्माण, पैकेजिंग और डिजाइन की योजनाओं के लिए प्रौद्योगिकी भागीदार बनाने के लिए तीन कंपनियों से फिलहाल बात कर रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed