Ratan Tata: टाटा मोटर्स, टाटा पावर, TCS इन शेयरों पर रहेगी नजर; जानें टाटा के सबसे ज्यादा और कम रिटर्न देने वाले स्टॉक्स

Tata stocks with the highest dividend yield and Return: यह रतन टाटा ही थे जिनके नेतृत्व में टाटा समूह ने टेटली, कोरस, जगुआर लैंड रोवर, ब्रूनर मोंड, जनरल केमिकल इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और देवू जैसे ब्रांड का अधिग्रहणों के साथ उन्हें दुनिया तक पहुंचाया। आज समूह की कंपनियों के शेयर गुरुवार की सुबह टाटा संस के 86 वर्षीय चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा के निधन के बाद चर्चा में रहेंगे। यहां हम पूरी लिस्ट के बारे में बता रहे हैं।

टाटा के स्टॉक लिस्ट।

Tata Stocks: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड ( टीसीएस ), टाटा पावर कंपनी लिमिटेड , टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड , ट्रेंट लिमिटेड और टाइटन कंपनी लिमिटेड सहित टाटा समूह की कंपनियों के शेयर गुरुवार की सुबह टाटा संस के 86 वर्षीय चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा के निधन के बाद चर्चा में रहेंगे। टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के लिए एक अपुर्णीय क्षति बताया।

TATA Group Stock: निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न

टाटा ग्रुप के शेयरों ने 2024 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें 16 शेयरों ने साल-दर-साल दोहरे अंकों का रिटर्न दिया है। ट्रेंट में 168 फीसदी की तेजी आई है। इसके बाद टीआरएफ, वोल्टास, ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड, द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का स्थान है, जिन्होंने इसी अवधि के दौरान 50 फीसदी से 90 फीसदी के बीच कहीं भी तेजी दिखाई है।

2024 में अब तक टाटा के निगेटिव रिटर्न देने वाले स्टॉक्स

टाइटन कंपनी लिमिटेड, बनारस होटल्स लिमिटेड, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, टाटा एलेक्सी लिमिटेड और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड पांच ग्रुप स्टॉक हैं जिन्होंने 2024 में अब तक 5-13 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
End Of Feed