Tejas Networks Share: शानदार रिजल्ट के बाद 20 फीसदी भागा तेजस नेटवर्क शेयर, मल्टीबैगर स्टॉक ने चार साल में दिया 1421% रिटर्न

Tejas Networks stock price: केडिया के पास अपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से इस कंपनी में 32 लाख शेयर या 1.87 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह तेज उछाल कंपनी के शानदार Q2FY25 रिजल्ट के बाद आया है। कंपनी के रिजल्ट शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद जारी किए गए थे।

तेजस नेटवर्क शेयर प्राइस।

Why Tejas Networks stock price is climbing:टाटा समूह की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में आज 21 अक्टूबर को सुबह के कारोबार में 20% की तेजी देखने को मिली। यह 3 महीने के हाई लेवल ₹ 1,427 प्रति शेयर पर पहुंच गया। दिलचस्प बात यह है कि दिग्गज निवेशक विजय किशनलाल केडिया के पास भी इस टाटा स्टॉक में बड़ी हिस्सेदारी है। केडिया के पास अपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से इस कंपनी में 32 लाख शेयर या 1.87 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह तेज उछाल कंपनी के शानदार Q2FY25 रिजल्ट के बाद आया है। कंपनी के रिजल्ट शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद जारी किए गए थे।

कंपनी ने ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 6 गुना बढ़ोतरी हासिल की, यह पिछले साल की इसी अवधि के दौरान ₹ 396 करोड़ की तुलना में Q2FY25 में ₹ 2,811 करोड़ तक पहुंच गया। इसने ₹ 275 करोड़ का कर पश्चात लाभ दर्ज किया, जो Q2FY24 में ₹ 13 करोड़ के शुद्ध घाटे से एक महत्वपूर्ण बदलाव है।

लगातार नौ तिमाहियों में शुद्ध घाटे के बाद, कंपनी Q4FY24 में लाभप्रदता पर लौट आई और इस गति को बनाए रखा है, H1FY25 के लिए ₹ 353 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया , जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹ 39 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था।

End Of Feed