TCS कर्मचारियों को क्यों बुला रही ऑफिस, कंपनी ने खुद बताई ये वजह
TCS Work From office:TCS के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान कंपनी के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर (CHRO) मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि TCS मानती है कि अब लोगों को ऑफिस वापस आने की जरूरत है।

पिछले तीन वर्षों में कंपनी को जॉइन करने वाले लोगों ने या तो वर्चुअली या हाइब्रिड तरीके से काम किया है।
TCS Work From office: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने का आदेश दिया है। TCS (Tata Consultancy Services) ने वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को खत्म करते हुए कम से कम कुछ कर्मचारियों को सप्ताह के सभी वर्किंग डेज में ऑफिस से काम करने को कहा है। ऐसा क्यों किया गया, इसकी वजह सामने आई है। TCS के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान कंपनी के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर (CHRO) मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि TCS मानती है कि अब लोगों को ऑफिस वापस आने की जरूरत है।
क्या है वजह
लक्कड़ के मुताबिक, पिछले तीन सालों में कंपनी को जॉइन करने वाले लोगों ने या तो वर्चुअली या हाइब्रिड तरीके से काम किया है। अब हमारा मानना है कि उन्हें काम के लिए ऑफिस आने की जरूरत है ताकि नई वर्कफोर्स, TCS की बड़ी वर्कफोर्स के साथ इंटीग्रेट हो जाए। यही एक ऐसा तरीका है, जिससे वे TCS की वैल्यूज और तरीकों को सीखेंगे, समझेंगे और अपनाएंगे। कर्मचारियों को अक्टूबर से सप्ताह में 5 दिन ऑफिस से काम करने के लिए कहा गया है।
'25/25' मॉडल पर कंपनी का कहना
साल 2021 में TCS ने वर्क मॉडल को लेकर '25/25' विजन की घोषणा की थी। इस नए मॉडल के मुताबिक 2025 से एक वक्त पर कंपनी के केवल 25 प्रतिशत एंप्लॉयीज को ही ऑफिस से काम करने की जरूरत होगी। साथ ही, कर्मचारियों को अपना 25 प्रतिशत से अधिक समय ऑफिस में बिताने की जरूरत नहीं होगी। इस मॉडल के 2025 तक लागू हो जाने की बात कही गई थी। अब इस मॉडल को लेकर सीओओ ने कहा है कि यह कहा जा सकता है कि फिलहाल यह प्लान डिफोकस हो गया है और यह जरूरी नहीं है कि कंपनी इस प्लान का पालन करे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

RBI New Website: नई वेबसाइट पर शिफ्ट होगा RBI, जानें कब से होगी एक्टिव, पुरानी का क्या होगा?

RIL Q4 Results: Reliance के Q4 नतीजों के निवेशकों के लिए क्या है मायने? डिविडेंड के लिए शेयर खरीदने से पहले समझिए

Explained: अक्षय तृतीया पर Gold में इंवेस्ट की है प्लानिंग, तो जानें कितना लगाएं दांव, Stock Market को नजरअंदाज करना पड़ेगा महंगा !

Reliance Results: मुकेश अंबानी छोटे बेटे से हुए खुश! दे दी अनंत को रिलायंस में ये नई जिम्मेदारी

BluSmart Crisis: क्यों पावरफुल स्टार्टअप BluSmart चला गया बर्बादी की ओर, क्या इसके बचने का है कोई रास्ता या बनेगा अगला किंगफिशर?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited