किन दो इंश्योरेंस पॉलिसी को लेना है सबसे जरूरी, जिनसे आप और परिवार दोनों रहेंगे सेफ

Term Plan & Health Insurance Benefits: टर्म इंश्योरेंस एक तरह का जीवन बीमा है जो पॉलिसीधारक को रेगुलर आधार पर भुगतान किए गए प्रीमियम के बदले पूरी पॉलिसी अवधि के लिए लाइफ कवरेज प्रोवाइड करता है। यह प्लान किसी घटना की स्थिति में पॉलिसीधारक के नॉमिनी को डेथ बेनेफिट देता है।

Term Plan & Health Insurance Benefits

टर्म प्लान और स्वास्थ्य बीमा लाभ

मुख्य बातें
  • दो तरह की बीमा पॉलिसी जरूरी
  • टर्म प्लान बहुत अहम
  • हेल्थ इंश्योरेंस भी है महत्वपूर्ण
Term Plan & Health Insurance Benefits: इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) कई तरह की होती हैं। इनमें हेल्थ, एजुकेशन, फैमिली के लिए स्पेशल प्लान आदि शामिल हैं। इन सभी में 2 प्लान सबसे अहम माने जाते हैं। इनमें टर्म प्लान (Term Plan) और हेल्थ इंश्योरेंस (Insurance Benefits) शामिल हैं। क्या हैं इनके फायदे और क्यों हैं जरूरी, आगे जानिए।

टर्म इंश्योरेंस या टर्म प्लान

टर्म इंश्योरेंस एक तरह का जीवन बीमा है जो पॉलिसीधारक को रेगुलर आधार पर भुगतान किए गए प्रीमियम के बदले पूरी पॉलिसी अवधि के लिए लाइफ कवरेज प्रोवाइड करता है। यह प्लान किसी घटना की स्थिति में पॉलिसीधारक के नॉमिनी को डेथ बेनेफिट देता है।

क्यों है जरूरी

अगर कमाने वाले सदस्य की अचानक मृत्यु हो जाए तो परिवार पर वित्तीय संकट आ सकता है। ऐसे में टर्म प्लान काम आता है, जो नॉमिनी को एक मोटी राशि देगा। इससे परिवार की दिक्कतें काफी कम हो जाएंगी।

हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे

एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी मुख्य रूप से बीमारियों, दुर्घटनाओं या अस्पताल में भर्ती होने के कारण होने वाले मेडिकल खर्चों को कवर करने के लिए डिज़ाइन की जाती है। इसके लॉन्ग टर्म बेनेफिट हैं।

इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस है जरूरी

अगर आपको हॉस्पिटल में भर्ती हो जाना पड़ जाए तो वहां का बिल आपकी सेविंग्स को खत्म कर सकता है। इसलिए अचानक आने वाली मेडिकल इमरजेंसी के लिए ये इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर लें।
इसमें कई तरह के बेनेफिट मिल सकते हैं। जैसे हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद होने वाले खर्च, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट, हेल्थ चेक-अप आदि। जानकार मानते हैं कि इस तरह की पॉलिसी पूरे परिवार के लिए ली जानी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited