Hindenburg Research: क्यों अचानक बंद हुई हिंडनबर्ग रिसर्च, नाथन एंडरसन के फैसले के पीछे की कहानी; अडानी पर रिपोर्ट पेश कर आई थी चर्चा में
Why was the Hindenburg Research Company Closes: हिंडनबर्ग रिसर्च, जिसने कई बड़ी कंपनियों को हिलाकर रख दिया, अब बंद होने जा रही है। कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने इसकी घोषणा की। जानिए इसके बंद होने का कारण और इतिहास।
Hindenburg
Why was the Hindenburg Research Company Closes: अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने जा रही है। बुधवार देर रात कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने यह जानकारी दी है। हिंडनबर्ग रिसर्च की स्थापना 2017 में नाथन एंडरसन ने की थी। यह कंपनी शेयर बाजार, इक्विटी, क्रेडिट, और डेरिवेटिव्स पर गहन रिसर्च करती थी। इसका मुख्य कार्य शेयर बाजार में हो रही गड़बड़ियों, अकाउंट मिसमैनेजमेंट और हेरफेर का पता लगाना था।
बंद होने की घोषणा
कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने बुधवार रात यह घोषणा की कि हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह फैसला काफी सोच-विचार के बाद लिया गया। हालांकि, उन्होंने इसे बंद करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया।
नाथन एंडरसन ने अपने नोट में लिखा
"मैंने यह निर्णय लिया है कि अब हिंडनबर्ग रिसर्च को एक अध्याय के रूप में समाप्त कर देना चाहिए। मेरे लिए यह अनुभव काफी संतोषजनक रहा। अब मैं अपने जीवन के दूसरे पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।" नाथन ने कहा कि यह निर्णय उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन अब उन्हें शांति मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी को बंद करने के पीछे कोई स्वास्थ्य समस्या या बड़ा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है। उन्होंने आगे कहा "शुरुआत में मुझे नहीं पता था कि मैं सही दिशा में हूं या नहीं। लेकिन अब मुझे अपने काम पर गर्व है।"
हिंडनबर्ग की विवादास्पद रिपोर्ट्स
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट्स ने कई बार शेयर बाजार को झकझोर कर रख दिया। इनमें सबसे प्रमुख हैं:
अडानी ग्रुप
अगस्त 2024 में हिंडनबर्ग ने दावा किया कि SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति की अडानी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनियों में हिस्सेदारी है।
इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ।
इकान इंटरप्राइजेज
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से इस कंपनी की साख पर बुरा असर पड़ा और मार्केट वैल्यू में बड़ी गिरावट देखी गई।
नाथन एंडरसन ने क्या कहा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Is Today Bank Holiday: क्या आज गुरूवार 16 जनवरी 2025 को बैंक खुलें हैं या बंद, दूर कर लें कन्फ्यूजन
Gold-Silver Price Today 16 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितना हुई बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
नए साल पर बड़ा झटका देने की तैयारी में जुकरबर्ग, 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी Meta
Gold-Silver Price Today 15 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव
Real Estate: अधिक कीमत वाले लक्जरी घरों की डिमांड, 53% बढ़ी बिक्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited