लोगों के पास 3.6 लाख करोड़ के 2000 के नोट, 20 फीसदी ब्लैक मनी!

RBI Ban 2000 Note: भारत के पूर्व आर्थिक सलाहकार ने 2,000 रुपये की नोट के सर्कुलेशन से बाहर होने के फैसले को अच्छा कदम बताया है। डॉ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन, जो 2018 से 2021 तक मुख्य आर्थिक सलाहकार थे।

2,000 रुपये के नोट

RBI Ban 2000 Note: भारत के पूर्व आर्थिक सलाहकार ने 2,000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन से बाहर होने के फैसले को अच्छा कदम बताया है। डॉ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन, जो 2018 से 2021 तक मुख्य आर्थिक सलाहकार थे। यह कदम क्यों महत्वपूर्ण है उसे समझाने के लिए उन्होंने 5 पॉइंट बताएं हैं। तो चलिए इन पॉइंट को समझते हैं।

संबंधित खबरें

जमाखोरी होगी कम

इस कदम से वर्तमान में 2000 रुपये के नोटों में 3.6 लाख करोड़ रुपये की करेंसी इन सर्कुलेशन (CiC) के एक महत्वपूर्ण हिस्से को बाहर निकालने में मदद मिलेगी। कई छापों से पता चला था 2000 रुपये के नोट का उपयोग नकदी की जमाखोरी में हो रहा थी।

संबंधित खबरें

80-20 नियम बताता है कि भले ही 80% लोग वैध रूप से इस पैसे को 2000 रुपये के नोटों में जमा कर रहे हों, लेकिन उनके कुल मूल्य का केवल 20% ही जमा होने की संभावना है। जो लोग 2000 रुपये के नोटों में पैसा जमा कर रहे हैं उनमें से 20% जमाखोरी वाले नोट होने की संभावना है जो मूल्य का 80% (3 लाख करोड़) हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed