Zomato shares: जोमैटो के शेयरों को मिला 400 रुपये का टारगेट, पैसा लगाने से पहले जान लें वजह

Zomato shares Price: CLSA ने पहले जोमैटो के शेयरों के लिए 370 रुपये का टारगेट दिया था, जिसे बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है। CLSA ने कहा कि हालिया करेक्शन निवेशकों के लिए एंट्री का शानदार मौका है। जोमैटो के शेयर 304 रुपये के अपने हाई लेवल से 25% नीचे आ गए थे।

जोमैटो के शेयरों को कितना मिला टारगेट।

Zomato shares Price Target: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों को विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने 400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह अब तक का सबसे बड़ा टारगेट है। CLSA ने अपनी 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्मेंस' लिस्ट में जोमैटो के शेयरों को शामिल किया है और इसे आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

CLSA ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

CLSA ने पहले जोमैटो के शेयरों के लिए 370 रुपये का टारगेट दिया था, जिसे बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है। CLSA ने कहा कि हालिया करेक्शन निवेशकों के लिए एंट्री का शानदार मौका है। जोमैटो के शेयर 304 रुपये के अपने हाई लेवल से 25% नीचे आ गए थे। जोमैटो के शेयरों में 2 साल में 400% का उछाल जोमैटो के शेयरों ने पिछले दो वर्षों में जबरदस्त तेजी दिखाई है।

एक साल में शेयरों में 90% से ज्यादा का उछाल

20 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर 51.50 रुपये पर थे। 16 जनवरी 2025 को यह बढ़कर 261.75 रुपये पर पहुंच गए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 90% से ज्यादा का उछाल देखा गया है। 16 जनवरी 2024 को शेयर का प्राइस 133.55 रुपये था।

End Of Feed