Zomato shares: जोमैटो के शेयरों को मिला 400 रुपये का टारगेट, पैसा लगाने से पहले जान लें वजह
Zomato shares Price: CLSA ने पहले जोमैटो के शेयरों के लिए 370 रुपये का टारगेट दिया था, जिसे बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है। CLSA ने कहा कि हालिया करेक्शन निवेशकों के लिए एंट्री का शानदार मौका है। जोमैटो के शेयर 304 रुपये के अपने हाई लेवल से 25% नीचे आ गए थे।
जोमैटो के शेयरों को कितना मिला टारगेट।
Zomato shares Price Target: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों को विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने 400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह अब तक का सबसे बड़ा टारगेट है। CLSA ने अपनी 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्मेंस' लिस्ट में जोमैटो के शेयरों को शामिल किया है और इसे आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
CLSA ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
CLSA ने पहले जोमैटो के शेयरों के लिए 370 रुपये का टारगेट दिया था, जिसे बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है। CLSA ने कहा कि हालिया करेक्शन निवेशकों के लिए एंट्री का शानदार मौका है। जोमैटो के शेयर 304 रुपये के अपने हाई लेवल से 25% नीचे आ गए थे। जोमैटो के शेयरों में 2 साल में 400% का उछाल जोमैटो के शेयरों ने पिछले दो वर्षों में जबरदस्त तेजी दिखाई है।
एक साल में शेयरों में 90% से ज्यादा का उछाल
20 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर 51.50 रुपये पर थे। 16 जनवरी 2025 को यह बढ़कर 261.75 रुपये पर पहुंच गए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 90% से ज्यादा का उछाल देखा गया है। 16 जनवरी 2024 को शेयर का प्राइस 133.55 रुपये था।
52 हफ्तों का हाई और लो लेवल
जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 304.50 रुपये है। निचला स्तर 121.70 रुपये दर्ज किया गया है।
जोमैटो की बाजार में स्थिति
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जोमैटो के शेयरों में तेजी जारी रह सकती है। कंपनी का प्रदर्शन लगातार निवेशकों को आकर्षित कर रहा है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited