Raksha Bandhan Bank Holiday: कल बैंक बंद रहेंगे या नहीं, जानें रक्षा बंधन के मौके पर किन-किन राज्यों में नहीं होगा, चेक करें लिस्ट

Raksha Bandhan Bank Holiday, Bank Holiday On Monday 19-Aug-24: सोमवार 19 अगस्त को देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा। सोमवार को ही झूला पूर्णिमा और बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन है। इन अवसरों पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday On Rakshabandhan

रक्षाबंधन पर बैंकों की छुट्टी

मुख्य बातें
  • रक्षा बंधन पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
  • सभी राज्यों के बैंक नहीं रहेंगे बंद
  • त्रिपुरा, गुजरात में रहेंगे बैंक बंद

Raksha Bandhan Bank Holiday, Bank Holiday On Monday 19-Aug-24: सोमवार 19 अगस्त को देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा। सोमवार को ही झूला पूर्णिमा और बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन है। इन अवसरों पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। मगर इन त्योहारों पर पूरे देश के बंद नहीं रहेंगे। केंद्रीय बैंक RBI नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) हॉलिडेज और बैंकों के खातों की क्लोजिंग के तहत कुछ छुट्टियां निर्धारित करता है। भारत सरकार ने 2024 में 3 नेशनल हॉलिडे घोषित किए हैं, जिनमें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) शामिल हैं। आगे जानिए कि सोमवार 19 अगस्त को कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें -

DOMS Industries: पेन-पेंसिल बेचने वाली डोम्स के शेयर खरीदने की सलाह, 2690 रु का है टार्गेट

19 अगस्त को रक्षाबंधन पर किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे (Raksha Bandhan Bank Holiday Sidewise List)

  • त्रिपुरा
  • गुजरात
  • ओडिशा
  • उत्तराखंड
  • राजस्थान
  • उत्तर प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश
  • मध्य प्रदेश

इन राज्यों में अगला हफ्ता होगा लंबी छुट्टियों वाला

सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/कृष्ण जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे, जो चौथे शनिवार और रविवार के बाद है। ऐसे में गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे और लंबा वीकेंड रहेगा।

अब कौन-कौन सी छुट्टियां बची हैं (August Month Holiday)

  • 20 अगस्त - (मंगलवार) - श्री नारायण गुरु जयंती - केरल में बैंक बंद हैं
  • 26 अगस्त- (सोमवार)-जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/कृष्ण जयंती- गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद होंगे।

कैसे चेक करें पूरी छुट्टियों की लिस्ट (August Month Holiday List)

इस लिंक पर पर आपको अगस्त के अलावा बाकी महीनों की भी सारी छुट्टियों की लिस्ट मिल जाएगी। ये आरबीआई की साइट का छुट्टियों वाला डायरेक्ट लिंक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited