दिनेश कुमार खारा की जगह सीएस शेट्टी होंगे SBI के चेयरमैन? FSIB ने की सिफारिश

SBI New Chairman: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन पद के लिए बैंक के वरिष्ठतम मैनेजिंग डायरेक्टर सी एस शेट्टी (CS Shetty) के नाम की सिफारिश की गई है। अगर उनके नाम पर फाइनल मोहर लग जाती है तो वह दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) का स्थान लेंगे।

SBI New Chairman, Dinesh Kumar Khara, CS Shetty, FSIB

एसबीआई को जल्द मिलेगा नया चेयरमैन

मुख्य बातें
  • दिनेश कुमार खारा एसबीआई के चेयरमैन पर से 28 अगस्त को रिटायर होंगे।
  • एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 63 वर्ष है।
  • एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए तीन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया।

SBI New Chairman: वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन पद के लिए बैंक के वरिष्ठतम मैनेजिंग डायरेक्टर सी एस शेट्टी (CS Shetty) के नाम की सिफारिश की है। शेट्टी वर्तमान में SBI के प्रबंध निदेशक हैं तथा अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग, वैश्विक बाजार और टैक्नोलॉजी विभागों का कार्यभार संभालते हैं। वह दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) का स्थान लेंगे, जो 28 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। खारा की आयु 28 अगस्त को 63 वर्ष हो जाएगी, जो SBI के चेयरमैन पद के लिए ऊपरी आयु सीमा है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था FSIB ने इस पद के लिए 29 जून, 2024 को तीन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया। FSIB ने बयान में कहा कि प्रदर्शन, समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो SBI के चेयरमैन पद के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश करता है।

परंपरा के मुताबिक चेयरमैन की नियुक्ति SBI के मौजूदा प्रबंध निदेशकों में से की जाती है। FSIB मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) को नाम की सिफारिश करेगा जो इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगी। ACC के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

FSIB के अध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं। ब्यूरो के सदस्यों में वित्तीय सेवा सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर शामिल हैं। (इनपुट भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited