FMCG Stocks in GREEN: क्या गिरावट में कमाई कराएंगे FMCG Stocks? सेंसेक्स, निफ्टी फिसलने के बाद भी तेजी; टॉप बढ़त वाले शेयर की देखें लिस्ट

FMCG Stocks in GREEN: सोमवार को गिरावट के बीच FMCG शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। अडानी विल्मर लिमिटेड (3.08% ऊपर), डाबर इंडिया लिमिटेड (1.90% ऊपर), मैरिको लिमिटेड (1.73% ऊपर), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (1.54% ऊपर), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (1.16% ऊपर), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (1.08% ऊपर), कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड (0.97% ऊपर) और नेस्ले इंडिया लिमिटेड (0.92% ऊपर) टॉप बढ़त वाले शेयर रहे।

फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ( एफएमसीजी )।

FMCG Stocks in GREEN: सोमवार को फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ( एफएमसीजी ) कंपनियों के शेयर में बढ़त दिख रही है, जबकि वैश्विक बाजारों में बेहद कमजोर रुझानों के चलते प्रमुख सूचकांकों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स सुबह 10:45 बजे के आसपास लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

निफ्टी FMCG इंडेक्स, जो इस सेक्टर की 15 टॉप एफएमसीजी कंपनियों के बताता है, वह सुबह 10:55 बजे 221 अंक या 0.36% की बढ़त के साथ 61,966.35 पर पहुंच गया, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 लगभग उसी समय 620.35 अंक या 2.51% गिरकर 24,097 पर रहा।

आज FMCG स्टॉक हरे निशान पर

15 शेयरों में से 8 में बढ़ोतरी हुई, जबकि बाकी में 0.30% से 3.50% तक की गिरावट नजर आई। बिस्कुट बनाने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज सबसे बढ़त में रही, जिसके शेयरों में लगभग 2% का उछाल देखने को मिला, इसके बाद एचयूएल (1.70%), डाबर (1.35%) और टाटा कंज्यूमर (1.30%) का स्थान रहा।

End Of Feed