होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Will Google breakup: क्या गूगल करेगा अपनी कंपनी के बिजनेस का बंटवारा, सुंदर पिचाई ने कह दी बड़ी बात, सबसे पहले तो...

Will Sundar Pichai be forced to breakup Google: गूगल अर्निंग कॉल में एक सवाल का जवाब देते हुए, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने गूगल की कानूनी स्थिति पर भरोसा जताया और अपने सभी प्रोडक्ट को व्यापक रूप से असान बनाने और इसके अच्छे से काम करने के तरीके की तारीफ की।

Google CEO Sundar PichaiGoogle CEO Sundar PichaiGoogle CEO Sundar Pichai

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई।

Will Google breakup: गूगल के ऑनलाइन सर्च में अवैध एकाधिकार बनाए रखने के मामले को अमेरिका के कोर्ट में घसीटा गया था। जिसमें अल्फाबेट की गूगल को उसके कारोबार के कुछ हिस्सों, जैसे क्रोम ब्राउजर और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को अलग कर बेचने के लिए कहा गया था। इसी पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वह गूगल के बिजनेस को अलग कर तोड़ना चाहते हैं तो CEO सुंदर पिचाई ने इसको लेकर दो टूक जवाब दिए हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने इसे लेकर क्या कहा...

गूगल कानूनी रूप से मजबूत

गूगल अर्निंग कॉल में एक सवाल का जवाब देते हुए, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने गूगल की कानूनी स्थिति पर भरोसा जताया और अपने सभी प्रोडक्ट को व्यापक रूप से असान बनाने और इसके अच्छे से काम करने के तरीके की तारीफ की।

एंटीट्रस्ट मामले सख्ती से विरोध करेंगे- सुंदर पिचाई

जब उनसे एप्पल जैसी कंपनियों के साथ गूगल सर्च से संबंधित अनुबंधों के संभावित नुकसान के बाद मौजूद उपायों और एक ऐतिहासिक एंटीट्रस्ट मामले में न्याय विभाग (डीओजे) द्वारा प्रस्तावित उपायों के बारे में पूछा गया , तो पिचाई ने कहा कि कंपनी इस फैसले का सख्ती से विरोध करेगी। पिचाई ने कहा, "सबसे पहले, हम इन मामलों का जोरदार तरीके से बचाव करने की योजना बना रहे हैं। और डीओजे, वगैरह के कुछ शुरुआती प्रस्ताव दूरगामी रहे हैं।"

End Of Feed