Share Market Prediction: ग्लोबल मार्केट में तेजी! क्या Sensex-Nifty में आज दिखेगा उछाल? सोमवार को इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks To Watch 25 November: BSE सेंसेक्स और NSE NIFTY50 के सोमवार को तेज शुरुआत के संकेत दिए हैं। GIFT निफ्टी सुबह के 6:43 बजे गिरावट के साथ 250 अंक या 1.04% उछलकर 24,292.50 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बीते कारोबारी दिन शुक्रवार (23 नवंबर) को बाजार में बड़ी तेजी देखी गई थी और बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था।

क्या आज शेयर बाजार में दिखेगी तेजी

Market Prediction for 25th November 2024: GIFT Nifty ने भारतीय इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE NIFTY50 के सोमवार को तेज शुरुआत के संकेत दिए हैं। GIFT निफ्टी सुबह के 6:43 बजे गिरावट के साथ 250 अंक या 1.04% उछलकर 24,292.50 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बीते कारोबारी दिन शुक्रवार (23 नवंबर) को बाजार में बड़ी तेजी देखी गई थी और बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बंद होने पर बीएसई का सेंसेक्स 1961.32 अंक या 2.54% बढ़कर 79,117.11 पर जबकि निफ्टी 524.50 अंक या 2.25% बढ़कर 23,874.40 पर रहा था।

आज (सोमवार, 25 नवंबर को) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, बलरामपुर चीनी मिल्स, ईपीएल, अल्टियस टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के शेयर डिविडेंड को लेकर और अन्य कई स्टॉक्स अलग-अलग खबरों और कॉर्पोरेट एक्शन को लेकर निवेशकों के रडार पर रहने की संभावना है। वहीं, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, सैगिलिटी इंडिया और जैनेक्स आमकोल सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगे। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है और किन स्टॉक्स पर बाजार की नजर रहने की संभावना है, चलिए जानते हैं...

Stocks In Focus Today 25 November, 2024 Monday

आरवीएनएल (RVNL)

एससीपीएल के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी को पूर्वी रेलवे से 838 करोड़ रुपये का स्वीकृति पत्र मिला।

End Of Feed