Windfall Profit Tax: डीजल के निर्यात पर आधा हुआ विंडफॉल टैक्स, क्रूड ऑयल पर 5000 रु से घटाकर किया गया 1300 रु

Windfall Profit Tax Reduced On Diesel Export & Crude Oil: डीजल के निर्यात और कच्चे तेल पर घटे विंडफॉल टैक्स के बीच जेट फ्यूल या एटीएफ के निर्यात पर शुल्क पहले के जीरो से बढ़ाकर 1 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। पेट्रोल पर एसएईडी शून्य पर बरकरार रहेगा।

डीजल और कच्चे तेल पर घटा विंडफॉल टैक्स

मुख्य बातें
  • डीजल के निर्यात पर आधा हुआ विंडफॉल टैक्स
  • क्रूड ऑयल पर भी हुई कटौती
  • जेट फ्यूल बढ़ाया गया टैक्स

Windfall Profit Tax Reduced On Diesel Export & Crude Oil: केंद्र सरकार ने डीजल के निर्यात और देश में प्रॉड्यूस हुए क्रूड ऑयल (Crude Oil) या कच्चे तेल पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स (Windfall Profit Tax) में कटौती कर दी है। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी या एसएईडी के रूप में लगाया जाने वाला टैक्स 5,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,300 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा डीजल के निर्यात पर एसएईडी को 1 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 0.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जेट फ्यूल पर गया टैक्स

डीजल के निर्यात और कच्चे तेल पर घटे विंडफॉल टैक्स के बीच जेट फ्यूल या एटीएफ के निर्यात पर शुल्क पहले के जीरो से बढ़ाकर 1 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। पेट्रोल पर एसएईडी शून्य पर बरकरार रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed