डीजल और ATF पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कच्चे तेल पर कम हुआ विंडफॉल टैक्स

Windfall tax on Crude Oil: सरकार ने मंगलवार को अप्रत्याशित टैक्स की समीक्षा की और घरेलू स्तर पर उत्पादित क्रूड ऑयल पर लेवी को किया।

डीजल और ATF पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कच्चे तेल पर कम हुआ विंडफॉल टैक्स

नई दिल्ली। सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (Crude Oil) पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती की घोषणा की। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि के अनुरूप डीजल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के निर्यात पर वृद्धि का फैसला लिया गया। ये बदलाव देश में आज यानी 2 नवंबर 2022 से लागू होंगे। केंद्र ने कच्चे तेल के निर्यात पर अप्रत्याशित कर को 11,000 रुपये प्रति टन से 1,500 रुपये प्रति टन कम करके 9,500 रुपये प्रति टन कर दिया है।

इसके अलावा विमानन ईंधन के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स को 3.50 रुपये प्रति लीटर से 1.5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। दूसरी ओर डीजल के निर्यात पर टैक्स 12 रुपये प्रति लीटर से 1 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार डीजल पर लगने वाले शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस (RIC) भी शामिल है।

End Of Feed