Windfall Tax: खत्म होगा पेट्रोल-डीजल के निर्यात पर लगने वाला विंडफॉल टैक्स, क्या सस्ता होगा फ्यूल? Reliance-ONGC को फायदा

Windfall Tax: सितंबर में भारत सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को खत्म करने की घोषणा की थी, जो अगस्त में 1,850 रुपये प्रति टन था। डीजल और विमानन टरबाइन ईंधन के निर्यात पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को भी समाप्त कर दिया गया।

पेट्रोल-डीजल के निर्यात पर नहीं लगेगा विंडफॉल टैक्स

मुख्य बातें
  • खत्म होगा विंडफॉल टैक्स
  • पेट्रोल-डीजल के निर्यात पर नहीं लगेगा
  • Reliance-ONGC को होगा फायदा

Windfall Tax: सरकार ने सोमवार को ऐलान किया है कि कई महीनों के विचार-विमर्श के बाद विमानन टर्बाइन ईंधन (ATF), कच्चे तेल उत्पादों, पेट्रोल और डीजल उत्पादों पर विंडफॉल टैक्स को खत्म कर दिया जाएगा। इस कदम से तेल कंपनियों रिलायंस और ONGC को राहत मिलेगी, क्योंकि इस फैसले से उनके ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में बढ़ोतरी हो सकती है। मगर इससे पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की संभावना नहीं है। विंडफॉल टैक्स घरेलू कच्चे तेल उत्पादन पर एक स्पेशल शुल्क है, जिसे वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बाद जुलाई 2022 में लागू किया गया था। इसका मकसद उत्पादकों द्वारा कमाए जाने वाले अप्रत्याशित लाभ में से रेवेन्यू हासिल करना है।

ये भी पढ़ें -

तेल कंपनियों को बड़ा मुनाफा

सितंबर में भारत सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को खत्म करने की घोषणा की थी, जो अगस्त में 1,850 रुपये प्रति टन था। डीजल और विमानन टरबाइन ईंधन के निर्यात पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को भी समाप्त कर दिया गया।

End Of Feed