Q2 Results: कम हुआ विप्रो का मुनाफा, जानें कैसा रहा HCL टेक का हाल
देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
Q2 Results: आ गए दिग्गज IT कंपनियों के नतीजे
नई दिल्ली। देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro) ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 9.3 फीसदी कम हुआ है। बुधवार को कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई से सितंबर तिमाही में उसने 2,659 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,930.6 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि गैर-अमेरिकी बाजारों में आय घटने की वजह से उसके शुद्ध लाभ में कमी हुई है। एकीकृत शुद्ध लाभ की बात करें, तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले इस साल दूसरी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 3.72 फीसदी बढ़ा है। जून 2022 को समाप्त तिमाही में यह आंकड़ा 2,563.6 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में कंपनी की इनकम 14.60 फीसदी बढ़कर 22,539.7 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 19,667.4 करोड़ रुपये था।
क्यों कम हुई इनकम?
दरअसल नॉन अमेरिकी बाजारों में विप्रो की इनकम में गिरावट हुई है, जिसकी वजह से विप्रो के शुद्ध लाभ में गिरावट आई। यूरोप में एक साल पहले के 918.6 करोड़ रुपये से कम होकर कमाई समीक्षाधीन अवधि में 787.5 करोड़ रुपये रह गई। पश्चिम एशिया और अफ्रीका क्षेत्र में भी कंपनी की इनकम कम हुई और 219.4 करोड़ रुपये रह गई, जो कि पिछले साल ज्यादा थी।
HCL टेक्नोलॉजीज का बढ़ा शुद्ध लाभ
इस दौरान एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) का एकीकृत शुद्ध लाभ सात फीसदी बढ़ा और 3,489 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 3,259 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी की इनकम भी 19.5 फीसदी बढ़ी है और 24,686 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि एचसीएल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश का भी औलान किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited