होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Wipro के फ्रेशर्स को पास करना होगा PRP टेस्ट, फेल हुए तो चली जाएगी नौकरी

देश की जानी-मानी आईटी कंपनी विप्रो ने अपने फ्रेशर्स से कहा है कि उन्हें कंपनी में बने रहने के लिए पीआरपी प्रोग्राम टेस्ट में पास होना होगा। अगर वे इस टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

wipro, it company, it sector, lay offs, jobs cutwipro, it company, it sector, lay offs, jobs cutwipro, it company, it sector, lay offs, jobs cut

विप्रो के फ्रेशर्स को नौकरी बचाए रखने के लिए पास करना होगा टेस्ट

मुख्य बातें
  • विप्रो के नए फैसले ने बढ़ाई फ्रेशर्स की टेंशन
  • फ्रेशर्स को पास करना होगा टेस्ट
  • फेल होने वाले कर्मचारियों को किया जाएगा टर्मिनेट

Wipro: भारत की जानी-मानी आईटी कंपनी विप्रो ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि उन्हें PRP एसेसमेंट टेस्ट क्लियर करना होगा, अगर वे इस टेस्ट को क्लियर नहीं कर पाते हैं तो उन्हें कंपनी से टर्मिनेट कर दिया जाएगा। हैरानी की बात ये है कि ये टेस्ट उन कर्मचारियों को पास करना होगा, जिन्होंने पहले ही 6.5 लाख रुपये से घटाकर 3.5 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर जॉब दी गई थी। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुणे की आईटी यूनियन ने इसकी जानकारी दी है।

संबंधित खबरें

विप्रो ने कर्मचारियों को भेजा मेल

संबंधित खबरें

विप्रो द्वारा फ्रेशर्स को भेजे गए मेल के अनुसार, "प्रोजेक्ट रेडीनेस प्रोग्राम (पीआरपी) टैलेंट ट्रांसफॉर्मेशन द्वारा सभी कैंपस और ऑफ-कैंपस हायर के लिए एनजीए (नेक्स्ट जेन एसोसिएट्स) के रूप में संदर्भित एक कार्यक्रम है। पीआरपी का मुख्य उद्देश्य एनजीए को जरूरी नॉलेज और स्किल्स से लैस करना है जो उन्हें कस्टमर प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करने के लिए तैयार करेगा और सक्षम बनाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed