Wipro Share: Wipro के बोनस इश्यू की एक्स-डेट आज, 300 रु से भी सस्ता हो गया शेयर, कीमत रह गई आधी

Wipro Share Price: जब कोई कंपनी किसी अनुपात में बोनस शेयर जारी करती है तो उसी अनुपात में उसके शेयर की मार्केट वैल्यू घट जाती है। ये कुछ-कुछ स्टॉक स्प्लिट जैसा है। यानी निवेशकों के पास शेयरों की संख्या तो बढ़ जाती है। मगर उन्हें तुरंत कोई फाइनेंशियल बेनेफिट नहीं होता।

विप्रो ने दिए बोनस शेयर

मुख्य बातें
  • विप्रो ने दिए बोनस शेयर
  • आधी रह गयी शेयर की कीमत
  • 300 रु से भी सस्ता हुआ

Wipro Share Price: मंगलवार के कारोबार में प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो का शेयर 300 रु से भी सस्ता दिख रहा है। इसकी एक खास वजह है। दरअसल विप्रो ने बोनस शेयर इश्यू का ऐलान किया था और इसकी एक्स-डेट है। कंपनी निवेशकों को 1:1 के रेशियो में फ्री बोनस शेयर देगी। यानी हर शेयर पर एक फ्री शेयर मिलेगा। बोनस शेयर इश्यू के चलते ही इसका शेयर 50 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है और 291.90 रु पर आ गया है।

ये भी पढ़ें -

Wipro Bonus Shares

दरअसल जब कोई कंपनी किसी अनुपात में बोनस शेयर जारी करती है तो उसी अनुपात में उसके शेयर की मार्केट वैल्यू घट जाती है। ये कुछ-कुछ स्टॉक स्प्लिट जैसा है। यानी निवेशकों के पास शेयरों की संख्या तो बढ़ जाती है। मगर उन्हें तुरंत कोई फाइनेंशियल बेनेफिट नहीं होता।

3 बार दिए बोनस शेयर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 15 वर्षों में, आईटी दिग्गज विप्रो ने कम से कम तीन बोनस इश्यू घोषित किए हैं। विप्रो का पिछला बोनस इश्यू, 2019 में, 1:3 अनुपात में घोषित किया गया था, जिसमें स्टॉक 6 मार्च, 2019 को एक्स-बोनस हो गया था।

End Of Feed