Wipro New CEO: विप्रो के सीईओ Thierry Delaporte ने दिया इस्तीफा, अब Srinivas Pallia संभालेंगे जिम्मेदारी
Wipro New CEO: विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे ने इस्तीफे दे दिया है। उनकी जगह श्रीनिवास पल्लिया को तत्काल प्रभाव से कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है।
थिएरी डेलापोर्टे (बाएं) और श्रीनिवास पल्लिया (दाएं)
मुख्य बातें
- विप्रो के सीईओ ने दिया इस्तीफा
- थिएरी डेलापोर्टे ने छोड़ा सीईओ का पद
- श्रीनिवास पल्लिया होंगे नए सीईओ-एमडी
Wipro New CEO: प्रमुख भारतीय आईटी फर्म विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह श्रीनिवास पल्लिया को तत्काल प्रभाव से कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। कंपनी ने कहा है कि डेलापोर्टे ने विप्रो के बोर्ड से 6 अप्रैल 2024 को इस्तीफा दे दिया। विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 7 अप्रैल 2024 से 5 साल की अवधि के लिए कंपनी के सीईओ और एमडी के रूप में श्रीनिवास पल्लिया की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें -
4 साल में आया विप्रो में ट्रांसफॉर्मेशन
कंपनी ने कहा है कि पिछले चार वर्षों में विप्रो ने सबसे चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितियों में एक बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया है और श्रीनिवास इस यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। उनकी कस्टमर ओरिएंटेड अप्रोच, ग्रोथ माइंडसेट और विप्रो की वैल्यू के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, उन्हें डेवलपमेंट और प्रॉफिटेबिलिटी के अगले अध्याय में प्रवेश करने के लिए एकदम उपयुक्त (सीईओ के तौर पर) बनाती है।
कितने पर है विप्रो का शेयर
बीते शुक्रवार को विप्रो का शेयर बीएसई पर 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 485.20 रु पर बंद हुआ। बीते हफ्ते ये सिर्फ 0.25 फीसदी ऊपर चढ़ा, जबकि पिछले एक महीने में ये 5.94 फीसदी गिरा है। 2024 में अब तक ये शेयर 1.66 फीसदी ऊपर चढ़ा है।
कभी 1 रु था शेयर का रेट
जुलाई 1995 में विप्रो का शेयर 1.01 रु पर था। तब से अब तक ये शेयर 47,939.60 फीसदी रिटर्न दे चुका है। बीते 5 सालों में विप्रो का शेयर 71.09 फीसदी और एक साल में 30 फीसदी चढ़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited