6.5 लाख नहीं 3.5 लाख रुपये में करिए नौकरी, Wipro ने फ्रेशर्स का बदला ऑफर

Wipro Change Freshers Offers: Wipro ने सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को एक फ्रेश ईमेल भेजा है। जिसमें उन्हें 3.5 लाख रुपये के पैकेज (LPA) पर ज्वाइन करने को कहा है। जबकि कंपनी ने इन्ही चयनित उम्मीदवारों को पहले 6.5 लाख रुपये का पैकेज दिया था।

आईटी सेक्टर में नौकरी को लेकर उथल-पुथल

Wipro Change Freshers Offers:टेक इंडस्ट्री में नौकरी को लेकर बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ गूगल, माइक्रोसॉफ्ट हजारों की संख्या में लोगों को निकाल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ फ्रेशर्स को कम सैलरी पर नौकरी के ऑफर मिल रहे हैं। हालात यह है कि आईटी कंपनी विप्रो ने अपने ऑफर्स को ही बदल दिया है। और उसमें 50 फीसदी की कटौती कर पहले ऑफर के आधार पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को घटे हुए ऑफर्स का प्रपोजल भेज दिया है। यानी अगर कम पैसे में नौकरी करना है तो करिए, नही तो दूसरा विकल्प देखिए।
संबंधित खबरें
मार्च में करना है ज्वाइन
संबंधित खबरें
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार Wipro ने इस संबंध में उन सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को एक फ्रेश ईमेल भेजा है। जिसमें उन्हें 3.5 लाख रुपये के पैकेज (LPA) पर ज्वाइन करने को कहा है। जबकि कंपनी ने इन्ही चयनित उम्मीदवारों को पहले 6.5 लाख रुपये का पैकेज दिया था। ईमेल में उम्मीदवारों से पूछा गया है कि क्या वे 3.5 LPA की सैलरी पर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। इस नए ऑफर के बाद उम्मीदवार काफी नाराज हैं। कंपनी ने यह भी ई-मेल में कहा है कि जो उम्मीदवार नए ऑफर को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, उन्हें फिर होल्ड रहना होगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed