Wipro Consumer Soap Brands: संतूर से भारतीयों को किया मुरीद, अब 3 और साबुन से धमक बढ़ाएगी विप्रो
Wipro Consumer Buys 3 Soap Brand: विप्रो कंज्यूमर केयर देश का पॉपुलर साबुन संतूर बनाती है। अब इसने अपने साबुन रेंज को बढ़ाने की तैयारी की है। कंपनी ने मुंबई की वीवीएफ लिमिटेड से तीन साबुन ब्रांड खरीदे हैं।
विप्रो कंज्यूमर ने 3 साबुन ब्रांड खरीदे
मुख्य बातें
- विप्रो कंज्यूमर खरीदेगी 3 साबुन ब्रांड
- संतूर है पहले से कंपनी का मेन ब्रांड
- जो, डॉय और बेक्टर शील्ड को खरीदेगी
Wipro Consumer Buys 3 Soap Brand: बेंगलुरु स्थित विप्रो कंज्यूमर केयर (Wipro Consumer Care) देश का पॉपुलर साबुन संतूर (Santoor) बनाती है। अब इसने अपने साबुन रेंज को बढ़ाने की तैयारी की है। कंपनी ने मुंबई की वीवीएफ लिमिटेड (VVF Ltd) से तीन साबुन ब्रांड खरीदे हैं। इनमें जो (Jo), डोय (Doy) और बैक्टर शील्ड (Bacter Shield) शामिल हैं। ये विप्रो कंज्यूमर की 15वीं एक्विजिशन डील (किसी कंपनी या ब्रांड को खरीदना) और पिछले 12 महीनों में तीसरी ऐसी डील है।संबंधित खबरें
संतूर की सेल्स
इस डील से विप्रो कंज्यूमर केयर (जो अजीम प्रेमजी के नेतृत्व वाली विप्रो एंटरप्राइजेज का हिस्सा है) को पर्सनल वॉश सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसके पास संतूर जैसे ब्रांड पहले से हैं, जिसकी वित्त वर्ष 2022-23 में सेल्स 2650 करोड़ रुपये की रही। इसके पास एक आयुर्वेदिक साबुन ब्रांड चंद्रिका भी है।संबंधित खबरें
पैकेज फूड सेगमेंट में एंट्री
इस साल अप्रैल में विप्रो कंज्यूमर ने केरल स्थित पैकेज्ड फूड ब्रांड Brahmins को खरीदा था, जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी ने केरल के पैकेज्ड फूड ब्रांड Nirapara को खरीदा था। इन दो डील से विप्रो कंज्यूमर केयर को भारत में पैकेज्ड फूड मार्केट में एंट्री करने में मदद मिली।संबंधित खबरें
हिंदुस्तान यूनिलीवर और गोदरेज से मुकाबला
डॉय प्रीमियम साबुन सेगमेंट में ऑपरेट करती है और बैक्टर शील्ड के पास साबुन और हैंडवॉश की एंटी-बैक्टीरियल रेंज है। माना जा रहा है कि नए साबुन ब्रांड को खरीदने से कंपनी को लक्स और लाइफबॉय ब्रांड की निर्माता हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), सिंथॉल और गोदरेज नंबर 1 की निर्माता गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (जीसीपीएल) के साथ मुकाबला करने में आसानी होगी।संबंधित खबरें
एचयूएल का लाइफबॉय देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन ब्रांड है। हाल के वर्षों में, विप्रो और एचयूएल के संतूर और लक्स ब्रांडों के बीच नंबर दो की पॉजिशन के लिए मुकाबला देखने को मिला है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited