Wipro: विप्रो ने अमेरिका में अपने एक्स सीनियर वाइस प्रसीडेंट के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानें क्या हैं आरोप

Wipro: विप्रो (Wipro) ने अपने पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष (SVP) और अमेरिका के हेल्थ केयर, मेडिकल डिवाइसेज के हेड मोहम्मद हक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हक पर इंप्लायमेंट कांट्रैक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उन्होंने विप्रो के प्रतिद्वंद्वी, कॉग्निजेंट को इस साल एक अगस्त से पहले ज्वाइन कर लिया था।

Wipro

अमेरिका के हेल्थ केयर, मेडिकल डिवाइसेज के हेड मोहम्मद हक

Wipro: विप्रो (Wipro) ने अपने पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष (SVP) और अमेरिका के हेल्थ केयर, मेडिकल डिवाइसेज के हेड मोहम्मद हक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हक पर इंप्लायमेंट कांट्रैक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उन्होंने विप्रो के प्रतिद्वंद्वी, कॉग्निजेंट को इस साल एक अगस्त से पहले ज्वाइन कर लिया था। जहां उन्हें लाइफ साइंस के लिए एसवीपी और बिजनेस यूनिट नियुक्त किया गया। विप्रो ने हक पर यह भी आरोप लगाया है कि उनके पास कंपनी की गोपनीय जानकारी थी। कंपनी ने अपने पर्सनल जीमेल अकाउंट से सीक्रेट जानकारी वाली 7 फाइलें ईमेल की थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सितंबर और अक्टूबर में प्रकाशित आर्टिकल्स में हक के कॉग्निजेंट में शामिल होने की सूचना दी थी। विप्रो ने जूरी ट्रायल की मांग की है।

विप्रो ने अमेरिकी अदालत में कहा किअपने इस्तीफे के से कुछ समय पहले, हक ने गुप्त रूप से कई विप्रो फाइलें अपलोड कीं और उन्हें विप्रो के बाहर अपने प्राइवेट ईमेल खाते में भेजा। हक से जब कई बार कॉग्निजेंट में काम करने की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इनकार किया। इसके अलावा हक ने अभी तक अपने नए जॉब के बारे में अपने लिंक्डइन को भी अपडेट नहीं किया है। विप्रो ने अपनी शर्त में जॉब छोड़ने के बाद 12 महीने तक कंपनी के कंपटीटर कंपनी में काम नहीं करना भी शामिल था। हर इक्विटी समझौते में एक नॉन-कंपटीशन कांट्रैक्ट शामिल होता है, जो रोजगार के बाद बारह महीनों के लिए कॉग्निजेंट के साथ रोजगार पर रोक लगाता है।

2010 में वीपी के रूप में किया था जॉइन

हक 2010 में बेंगलुरु में एंटरप्राइज एप्लिकेशन सेवाओं के वीपी के रूप में विप्रो में शामिल हुए। पिछले साल अमेरिका के लिए हेल्थ केयर और मेडिकल डिवाइसेज के लिए एसवीपी और सेक्टर प्रमुख के रूप में प्रोमोट किया गया था। इससे पहले वह 21,000 लोगों की एक टीम को लीड कर रहे थे। विप्रो के एसवीपी की भूमिका में हक प्रमोशन और अमेरिकी कर्मचारी के रूप में कई वर्षों तक इक्विटी पुरस्कारों में एक मिलियन डॉलर से अधिक प्राप्त करने के हकदार थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited