Wipro: विप्रो ने अमेरिका में अपने एक्स सीनियर वाइस प्रसीडेंट के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानें क्या हैं आरोप
Wipro: विप्रो (Wipro) ने अपने पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष (SVP) और अमेरिका के हेल्थ केयर, मेडिकल डिवाइसेज के हेड मोहम्मद हक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हक पर इंप्लायमेंट कांट्रैक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उन्होंने विप्रो के प्रतिद्वंद्वी, कॉग्निजेंट को इस साल एक अगस्त से पहले ज्वाइन कर लिया था।

अमेरिका के हेल्थ केयर, मेडिकल डिवाइसेज के हेड मोहम्मद हक
विप्रो ने अमेरिकी अदालत में कहा किअपने इस्तीफे के से कुछ समय पहले, हक ने गुप्त रूप से कई विप्रो फाइलें अपलोड कीं और उन्हें विप्रो के बाहर अपने प्राइवेट ईमेल खाते में भेजा। हक से जब कई बार कॉग्निजेंट में काम करने की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इनकार किया। इसके अलावा हक ने अभी तक अपने नए जॉब के बारे में अपने लिंक्डइन को भी अपडेट नहीं किया है। विप्रो ने अपनी शर्त में जॉब छोड़ने के बाद 12 महीने तक कंपनी के कंपटीटर कंपनी में काम नहीं करना भी शामिल था। हर इक्विटी समझौते में एक नॉन-कंपटीशन कांट्रैक्ट शामिल होता है, जो रोजगार के बाद बारह महीनों के लिए कॉग्निजेंट के साथ रोजगार पर रोक लगाता है।
संबंधित खबरें
2010 में वीपी के रूप में किया था जॉइन
हक 2010 में बेंगलुरु में एंटरप्राइज एप्लिकेशन सेवाओं के वीपी के रूप में विप्रो में शामिल हुए। पिछले साल अमेरिका के लिए हेल्थ केयर और मेडिकल डिवाइसेज के लिए एसवीपी और सेक्टर प्रमुख के रूप में प्रोमोट किया गया था। इससे पहले वह 21,000 लोगों की एक टीम को लीड कर रहे थे। विप्रो के एसवीपी की भूमिका में हक प्रमोशन और अमेरिकी कर्मचारी के रूप में कई वर्षों तक इक्विटी पुरस्कारों में एक मिलियन डॉलर से अधिक प्राप्त करने के हकदार थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Delhivery Share Price: सोमवार को चढ़ने के बाद टूटा Delhivery का शेयर, 7.75 फीसदी की भारी गिरावट

Titan Share Price: शानदार रेवेन्यू ग्रोथ के चलते टाइटन के शेयर में तेजी, 52-हफ्तों के निचले लेवल से 6.5% उछला

Gold-Silver Price Today 8 April 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के दाम, देखें अपने शहर का भाव

Stock Market Rebound: शेयर बाजार में लौटी हरियाली, 74000 के ऊपर खुला सेंसेक्स, 90 दिन के लिए टैरिफ पर ब्रेक लगाएंगे ट्रम्प?

Warren Buffett: जब शेयर बाजार में हो हाहाकार, तब जरूर मानी चाहिए वॉरेन बफेट की ये सलाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited